Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को बड़ी राहत दी है, जिसके तहत अब शहीदों के परिवार को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. आज शनिवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 15 से अधिक एजेंडे रखे गए थे.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि बैठक में सेना और सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाया है. इसके अलावा दूसरा मुख्य एजेंडा जो बैठक में पास किया गया है, उसमें 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी उसे भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का निर्णय किया गया है.
पहले भी जवानों के लिए उठी थी मांग
गौरतलब है कि पहले भी कई बार शहीद जवानों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि में इजाफा करने की मांग उठी चुकी है. ऐसे में सरकार द्वारा अनुग्रह राशि को बढ़ाए जाने की घोषणा अपने आप में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. ऐसे में अब शहीदों के परिजनों को आर्थिक रूप से काफी राहत मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: यमुनानगर में दिनदहाड़े मौत का तांडव, ताबड़तोड़ बरसाईं 3 युवकों पर गोलियां, दो ने मौके पर तोड़ा दम
क्या होती है अनुग्रह राशि
बता दें कि अनुग्रह राशि, वह राशि होती है जिसे सरकार किसी व्यक्ति विशेष या उसके परिवार को हुए नुकसान या हानि की भरपाई के लिए भुगतान करती है. यह भुगतान लोगों को उनकी ओर से किसी दायित्व या ऋण की अपेक्षा किए बिना दिया जाता है. इसका लाभ मृतक के परिजनों को मिलता है और वह आर्थिक रूप से अपने क्रियाकलापों को पूरा करने में सक्षम हो पाते हैं.