हर‍ियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीया यमुना नदी का जल, पानी को बताया पूरी तरह मानकों पर खरा

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने यमुना के पानी को लेकर जो बयान द‍िया, उस पर स‍ियासत बढ़ गई है. हर‍ियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद यमुना का पानी पीकर बताया क‍ि हर‍ियाणा में यमुना का पानी क‍िस तरह साफ है और उसे पीया भी सकता है. 

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने यमुना के पानी को लेकर जो बयान द‍िया, उस पर स‍ियासत बढ़ गई है. हर‍ियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद यमुना का पानी पीकर बताया क‍ि हर‍ियाणा में यमुना का पानी क‍िस तरह साफ है और उसे पीया भी सकता है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
haryana cm Nayab Saini

हर‍ियाणा के सीएम नायब सैनी ने पीया यमुना नदी का जल, पानी को बताया पूरी तरह मानकों पर खरा Photograph: (haryana cm Nayab Saini)

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने यमुना के पानी को लेकर जो बयान द‍िया, उस पर स‍ियासत बढ़ गई है. हर‍ियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद यमुना का पानी पीकर बताया क‍ि हर‍ियाणा में यमुना का पानी क‍िस तरह साफ है और उसे पीया भी सकता है. 

Advertisment

हर‍ियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास दाहिसरा गांव में यमुना नदी के घाट का दौरा किया. उन्होंने यमुना नदी में पूजन कर पवित्र जल का आचमन किया और बेझिझक पानी पीकर इसकी शुद्धता का प्रमाण दिया.बता दें क‍ि हरियाणा के दहिसरा गांव के समीप से यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है. 

 झूठ और भ्रम फैलाना उनका काम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ और भ्रम फैलाना दिल्ली के पूर्व सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल की पुरानी फितरत है. पिछले 10 साल में काम करने के बजाए वे अब लोगों को झूठ बोलकर डरा रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल से झूठे बयान के लिए दिल्ली और हरियाणा के लोगों से माफी मांगने की भी मांग की.

हरियाणा सीमा पर यमुना का जल पूरी तरह मानकों पर खरा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लिए गए सैंपल की एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जिससे केजरीवाल का झूठ बेनकाब हो गया. रिपोर्ट में साफ हुआ कि हरियाणा सीमा पर यमुना का जल पूरी तरह मानकों पर खरा है.

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम नायब सैनी को टैग करते हुए पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पल्ला घाट साथ चलने को कहा था. हालांकि, हरियाणा के सीएम ने आतिशी का चैलेंज स्वीकार किया और अकेले ही पल्ला घाट पहुंचे, जिसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आख‍िर क्‍यों हो गया बनारस जाम?

 

Haryana News nayab-singh-saini haryana news today Haryana News In Hindi CM Nayab Singh Saini breaking haryana news Haryana news Update Haryana CM Nayab Singh Saini
      
Advertisment