Haryana News: हरियाणा के ADGP वाईएस पूरन ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान

Haryana News: हरियाणा के एडीजीपी वाई एस पूरन ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

Haryana News: हरियाणा के एडीजीपी वाई एस पूरन ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

author-image
Suhel Khan
New Update
Y puran

हरियाणा के एडीजीपी ने की खुदकुशी Photograph: (Social Media)

Haryana News: हरियाणा के एडीजीपी वाईएस पूरन कुमार ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. उन्होंने चंडीगढ़ के स्क्टर 11 में खुद को गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, वाईएस पूरन कुमार की आईएएस पत्नी इनदिनों सीएम नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान की यात्रा पर हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में रहते थे एडीजीपी पूरन

जानकारी के मुताबिक, सीनियर पुलिस अधिकारी वाईएस पूरन का शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उनके घर में मिला. पुलिस ने मामले की जान शुरू कर दी है. उनकी पत्नी अमनपीत पी एक आईएएस अधिकारी हैं. जो इनदिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान गए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर हैं. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें सेक्टर 16 स्थित अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया में सेवाएं दे रहे थे वाई एस पूरन

बता दें कि एडीजीपी पूरन कुमार इनदिनों पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एडीजीपी की खुदकुशी करने की खबर मिलते ही पुलिस फरेंसिक टीम भी उनके आवास पर पहुंच गई. बता दें कि वाईएस पूरन 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी वाई एस पूरन ने सोमवार को ही एक गनमैन से बंदूक ली थी.

बेटी ने पिता के खुदकुशी करने की जानकारी

बताया जा रहा है कि मंगलवार को वाईएस पूरन कुमार की बेटी बेसमेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पिता को फर्श पर पड़ा हुआ देखा, वे गंभीर रूप से घायल थे. उसके बाद उनकी बेटी ने लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी. बता दें कि आईपीएस अधिकारी वाईएस पूरन कुमार हरियाणा कैडर के सम्मानित अधिकारी थे. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे. वह अक्सर सरकार के सामने भी कई मुद्दे उठाते थे. यही नहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने आईपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर सरकार से शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: Pakistan News: बलूचिस्तान में फिर हुआ जाफर एक्सप्रेस पर हमला, IED धमाके से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतरीं, इस गुट ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने ने लगाई छलांग, 1 लाख 21 हजार के हुआ पार, जानें क्यों बढ़ रही पीली धातु की कीमत

ADGP haryana news today Haryana News Haryana news Update
Advertisment