Gold Price Today: सोने ने लगाई छलांग, 1 लाख 21 हजार के हुआ पार, जानें क्यों बढ़ रही पीली धातु की कीमत

Gold Price Today: सोने की चमक थमने का नाम नहीं ले रही है.  लगातार छठवें दिन की मजबूती के बाद एमसीएक्स (MCX) पर सोना अब 1 लाख 21000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है

Gold Price Today: सोने की चमक थमने का नाम नहीं ले रही है.  लगातार छठवें दिन की मजबूती के बाद एमसीएक्स (MCX) पर सोना अब 1 लाख 21000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate High today

Gold Price Today: सोने की चमक थमने का नाम नहीं ले रही है.  लगातार छठवें दिन की मजबूती के बाद एमसीएक्स (MCX) पर सोना अब 1 लाख 21000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर कहा जा सकता है.  इस तेजी ने निवेशकों और आम ग्राहकों, दोनों को चौंका दिया है. त्योहार और शादी ब्याह के सीजन के दौरान सोने की बढ़ती कीमतों ने लोगों के लिए चिंता भी बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है ताजा रेट और आखिर क्यों पीली धातु की कीमतों में आ रहा है इतना उछाल. 

Advertisment

सोने की कीमतों में उछाल के पीछे कौन-से कारण हैं?

1. अमेरिका में शटडाउन और आर्थिक अनिश्चितता

सोने की मौजूदा तेजी का सबसे बड़ा कारण अमेरिका में चल रहा आंशिक शटडाउन माना जा रहा है. इससे सरकारी सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में मंदी और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी है. इस आर्थिक अस्थिरता ने निवेशकों को गोल्ड जैसी सुरक्षित संपत्ति की ओर मोड़ा है. 

2. फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति

अक्टूबर में होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई जा रही है. यह कदम अमेरिकी डॉलर को कमजोर कर सकता है, जिससे गोल्ड की मांग और कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है.

3. डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट

इस साल अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में 9.51 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो 2017 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. इंडेक्स 110.18 के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 98.20 पर कारोबार कर रहा है, जिससे सोना और अधिक महंगा होता जा रहा है.

जियो-पॉलिटिकल तनाव और त्योहारों की मांग बनी सहायक

विदेशी व्यापार नीतियों में बदलाव, अमेरिकी टैरिफ नीति, और कुछ क्षेत्रों में जियो-पॉलिटिकल टेंशन जैसे इजरायल-फिलिस्तीन और यूक्रेन-रूस संघर्षों ने वैश्विक अस्थिरता बढ़ाई है. इसके चलते निवेशक गोल्ड को सेफ हेवन एसेट मानकर खरीदारी कर रहे हैं.

साथ ही, भारत में नवरात्रि, करवा चौथ, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के चलते सोने की पारंपरिक मांग भी कीमतों को बल दे रही है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

जानकारों की मानें तो यह तेजी अभी कुछ और दिन जारी रह सकती है, लेकिन उच्च स्तर पर खरीदारी से पहले सतर्कता जरूरी है. यह भी मुमकिन है कि फेड की पॉलिसी में बदलाव या वैश्विक तनाव में कमी आने पर सोने की कीमतों में कुछ गिरावट आए.

आपके शहर में क्या है 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का रेट

दिल्ली- 12,207
मुंबई - 12,202
चेन्नई - 12,218
कोलकाता - 12,202
बेंगलूरु - 12,202
केरल - 12,202
पुणे - 12,202
अहमदाबाद - 12,207
(आंकड़े गुड्स रिटर्न के मुताबिक)

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें क्या हैं रेट

business news in hindi Business News Gold Rate Today Gold Rate Gold Price Today delhi Gold Price Today
Advertisment