/newsnation/media/media_files/2024/10/21/eHbpQ1mELk0dqUdKjx1Y.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल (Social Media)
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार यानी 6 अक्टूबर को बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली. बता दें कि सितंबर और अक्टूबर के महीने में दोनों धातुओं की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है.
एक महीने के भीतर सोना 10000 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है. जबकि चांदी के दाम 21 हजार रुपये प्रति किग्रा से ज्यादा बढ़े हैं. सोमवार सुबह सोने की कीमतें 1340 रुपये और चांदी 1950 रुपये चढ़कर कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमतें 109,578 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 119,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमतें 147,670 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं.
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह सोने की कीमत 1327 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत उछाल के साथ 119,440 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि चांदी का भाव 1804 रुपये यानी 1.24 रुपये चढ़कर 147,548 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 47 डॉलर यानी 1.20 प्रतिशत उछाल के साथ 3955 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 0.40 डॉलर यानी 0.83 प्रतिशत तेजी के साथ 48.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
जानें कहां क्या हैं धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 109,230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 119,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 147,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 109,450 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 119,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं.
वहीं चांदी 147,320 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 109,313 तो 24 कैरेट गोल्ड 119,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 147,120 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 109,771 तो 24 कैरेट गोल्ड 119,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी 147,750 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
ये भी पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में आग लगने की घटना पर सरकार सख्त, CM भजनलाल ने गठित की जांच समिति