Gurugram News: परिवार को किया वीडिया कॉल, कहा- मैं जीना नहीं चाहता; फिर लगा ली फांसी

Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक ही दिन में दो युवकों ने अपनी जान दे दी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक ही दिन में दो युवकों ने अपनी जान दे दी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gurugram Suicide Case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. एक मामला सेक्टर-44 कन्हई एन्क्लेव का है, जबकि दूसरा मामला मानेसर के सहरावन गांव का है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

होटल में वीडियो कॉल करने के बाद फांसी

Advertisment

सेक्टर-44 कन्हई एन्क्लेव निवासी 25 वर्षीय हनी फाइन आर्ट्स का छात्र था. शनिवार दोपहर वह अचानक घर से निकल गया. कुछ समय बाद उसने अपनी मां और भाई को वीडियो कॉल की. कॉल में हनी ने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान है और अब जीना नहीं चाहता.

परिजनों को वीडियो कॉल के दौरान पीछे होटल का कमरा दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत सुशांत लोक थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और टीम सेक्टर-50 स्थित निर्वाणा स्वीट होटल पहुंची. यहां कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो हनी पंखे से लटका मिला.

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हनी लंबे समय से मानसिक तनाव में था. हालांकि, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दी जान

दूसरी घटना मानेसर के सहरावन गांव के पास हुई. यहां 25 वर्षीय सनी नामक युवक ने शनिवार शाम अपनी झुग्गी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, सनी श्रमिक था और शनिवार को उसका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

गुस्से में सनी घर से निकलकर पास की एक दूसरी झुग्गी में चला गया. देर शाम जब पत्नी उसकी तलाश करते हुए वहां पहुंची तो उसने देखा कि सनी का शव फंदे से लटक रहा है. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: Kota Suicide Case: कोट में युवक ने लगाया मौत को गले, आठ पन्नों के सुसाइड नोट में किया 4 लोगों का जिक्र

यह भी पढ़ें: Rewa Suicide Case: इंस्टाग्राम पर पति ने लाइव आकर की खुदकुशी, पत्नी और सास देखती रह गईं मौत का तमाशा

Haryana News Delhi NCR Haryana News In Hindi Gurugram News in Hindi gurugram news Suicide News state news state News in Hindi
Advertisment