'पुलिस स्टाफ हूं, मुझे गोली मत मारो', बदमाश ने हेड कॉन्स्टेबल पर तान दी पिस्टल, ये है पूरा मामला

Gurugram: करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक बाइक चिकन कॉर्नर पर आकर रुकी. मुखबिर ने इशारा किया कि बाइक पर सवार एक युवक के पास अवैध पिस्टल है. इसके बाद क्या हुआ आइए जानते हैं.

Gurugram: करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक बाइक चिकन कॉर्नर पर आकर रुकी. मुखबिर ने इशारा किया कि बाइक पर सवार एक युवक के पास अवैध पिस्टल है. इसके बाद क्या हुआ आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhagalpur police

Grurugram police Photograph: (Social)

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल पर ही बंदूक तान दी. ये वारदात सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दलजीत के साथ हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी. यह पूरी घटना उस समय हुई जब हेड कॉन्स्टेबल अवैध हथियारों की सूचना पर कार्रवाई के लिए निकले थे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल दलजीत को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रिस्टल चौक के पास चिकन कॉर्नर पर दो संदिग्ध युवक बाइक से आने वाले हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं. इसी सूचना पर वह 1 अगस्त की रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवकों का इंतजार करने लगे.

और तान दी पिस्टल

करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक बाइक चिकन कॉर्नर पर आकर रुकी. मुखबिर ने इशारा किया कि बाइक पर सवार एक युवक के पास अवैध पिस्टल है. इस पर कॉन्स्टेबल दलजीत तुरंत बाइक के पास पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी. तभी युवक भागने लगा. हेड कॉन्स्टेबल ने पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तभी उसका दूसरा साथी मौके पर आ गया और देसी पिस्टल निकालकर कॉन्स्टेबल की छाती पर तान दी.

मैं पुलिस स्टाफ से हूं, मुझे गोली मत मारो

इस दौरान हथियारबंद युवक का साथी जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहने लगा, "यह ऐसे नहीं मानेगा, इसको गोली मार दे.'जान पर खतरा देखकर हेड कॉन्स्टेबल ने बदमाशों से रहम की भीख मांगी और कहा, 'मैं पुलिस स्टाफ से हूं, मुझे गोली मत मारो.' गनीमत रही कि युवक ने गोली नहीं चलाई, लेकिन पिस्टल हवा में लहराते हुए एक हवाई फायर कर दिया. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले.

इस घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है.

बता दें कि यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौसले पर सवाल खड़े करती है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: चाय समोसे के दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, गोली मारकर ली जान

यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में फल रहा था ड्रग रैकेट, पुलिस के हत्थे चढ़ गए 7 नाइजीरियन, 1 करोड़ की कीमत का माल जब्त

Crime news haryana crime news Haryana News In Hindi Haryana News Gurugram Crime News state news state News in Hindi
Advertisment