Gurugram: गुरुग्राम में फल रहा था ड्रग रैकेट, पुलिस के हत्थे चढ़ गए 7 नाइजीरियन, 1 करोड़ की कीमत का माल जब्त

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की ड्रग्स बरामद की है, जिसमें सुल्फा, कोकीन और कच्चा कोकीन शामिल है.

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की ड्रग्स बरामद की है, जिसमें सुल्फा, कोकीन और कच्चा कोकीन शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Surat husband gangraped wife

Representational Image Photograph: (social)

Gurugram News: दिल्ली एनसीआर में आने वाले हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नशे की खेप जब्त की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की ड्रग्स बरामद की है, जिसमें सुल्फा, कोकीन और कच्चा कोकीन शामिल है. साथ ही इस रैकेट से जुड़े सात नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 3 इलेक्ट्रॉनिक स्केल, 42 मोबाइल फोन, पैकिंग सामग्री और पासपोर्ट सहित अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है.

Advertisment

ऐसे हुई कार्रवाई की शुरुआत

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-39 क्षेत्र में एक नेपाली नागरिक बिमल पहाड़ी नशा तस्करी में सक्रिय है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने पर छापा मारा. वहां से 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा और 116 ग्राम कोकीन बरामद हुई.

पूछताछ के दौरान बिमल पहाड़ी ने दिल्ली-NCR में फैले एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया, जिसमें नाइजीरियन तस्करों की अहम भूमिका थी.

दिल्ली और मिजोरम में हुई छापेमारी

बिमल पहाड़ी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और मिजोरम के आईजोल स्थित ट्रिब्यूनल दक्षिण बी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान सात नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से दिल्ली-NCR में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था.

भारी मात्रा में नशा और संदिग्ध सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 60 ग्राम सुल्फा, 904 ग्राम कोकीन, 2 किलो 34 ग्राम कच्चा कोकीन, 3 इलेक्ट्रॉनिक स्केल, 42 मोबाइल फोन, 8 पैकिंग पैकेट, 6 बंडल सेल टेप, 7,500 रुपये नकद और नाइजीरियन नागरिकों के पासपोर्ट बरामद किए हैं.

आगे भी हो सकते हैं बड़े खुलासे

गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस रैकेट से जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क की जड़ें दिल्ली-NCR से होते हुए देश के अन्य राज्यों तक फैली हो सकती हैं. जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: Gurugram Crime News: चाय समोसे के दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, गोली मारकर ली जान

Haryana News Gurugram Haryana News In Hindi haryana crime news Gurugram News in Hindi gurugram news state news state News in Hindi
      
Advertisment