/newsnation/media/media_files/2025/07/13/hazaribagh-crime-news-2025-07-13-04-37-15.jpg)
representational image Photograph: (social)
Gurugram Suicide Case: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित एक आवासीय सोसाइटी से रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. पुलिस के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली. यह घटना आईटी सेक्टर में काम करने वाले दंपती के घरेलू विवाद के बाद हुई मानी जा रही है.
ये है मृतक की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक अजय कुमार (30), उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) पश्चिम बंगाल के आसनसोल की निवासी थी. दोनों ने करीब तीन साल पहले शादी की थी और गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे.ट
दोस्त को भेजा वीडियो संदेश
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर अजय ने अपने एक दोस्त को वीडियो संदेश भेजा. वीडियो में उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. दोस्त ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
फ्लैट पर पहुंची पुलिस
पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो स्वीटी शर्मा का शव फर्श पर पड़ा मिला. उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था, जिससे गला घोंटकर हत्या की गई थी. वहीं, अजय का शव पंखे से लटकता मिला. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत होता है.
इस खौफनाक कदम के पीछे की क्या थी वजह
वीडियो संदेश और घटनास्थल की स्थिति से अंदेशा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हालांकि, अभी तक विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
इधर, स्वीटी शर्मा के परिजनों ने अजय पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि स्वीटी की हत्या की गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
हर पहलुओं पर हो रही जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. कॉल डिटेल्स, वीडियो मैसेज और गवाहों के बयान खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इस घटना के बाद सोसाइटी में दहशत और शोक का माहौल है. पड़ोसियों ने बताया कि दंपती सामान्य रूप से साथ रहते थे, लेकिन कभी-कभी उनमें झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं.
यह भी पढ़ें: बीमा की रकम पाने के लिए बेटा बना शैतान, पत्नी, मां और पिता एक-एक करके सबकी कर दी हत्या