Gurugram News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने अरावली की पहाड़ियों में अवैध शराब की भट्ठी का भंडाफोड किया है. यहां मुखबिर की सूचना के आधार पर रिठौज गांव के पास श्मशान घाट पर छापेमारी की गई, जिसके तहत एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार मौके पर तीन ड्रमों में शराब बनाने के लिए रखा 50 लीटर कच्चा माल बरामद किया गया. इस छापेमारी के दौरान शराब बना रहे चार आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में जापान की महिला ने की खुदकुशी, 14वीं मंजिल कूदकर दी जान
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को लेकर गुरुग्राम पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिठौज गांव में एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाकर ग्रामीणों को बेच रहा है. इसपर एक्शन लेते हुए टीम गांव में छापेमारी करने पहुंच गई. यहां गांव में एक घर के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसकी पहचान रिठौज गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: सीएम सैनी आज विधानसभा में पेश करेंगे हरियाणा का बजट, हर वर्ग को मिल सकता है तोहफा
मौके से 50 लीटर कच्चा माल बरामद
पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से दो-दो लीटर की 6 बोतल कच्ची शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर टीम अरावली की पहाड़ियों के नीचे बने श्मशान घाट पहुंची, जहां चार लोग शराब बना रहे थे. पुलिस को देखकर सभी आरोपी जंगलों में भाग गए. लेकिन, मौके से तीन ड्रमों में शराब बनाने के लिए रखा 50 लीटर कच्चा माल बरामद हुआ. फिलहाल, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. सभी के खिलाफ भोंडसी थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: बारात में उड़ाए जा रहे नोट उठाने दौड़ा 14 साल का किशोर, करंट से जिंदा जला, मौत
यह भी पढ़ें: Haryana News: पुलिसिया टशन के चक्कर में युवक के गये 35 हजार, ये है पूरा मामला