Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात हुई भारी बारिश के बाद शहर की तस्वीरें एक बार फिर जल प्रबंधन की पोल खोलती नजर आईं. शहर के कई अंडरपासों में पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. खासतौर पर शीतला माता रोड स्थित अंडरपास में हालात बेहद खराब हैं, जहां करीब साढ़े तीन फीट तक पानी भर गया है.
बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. अंडरपास में पानी इतना भर गया कि लोग पैदल भी नहीं जा पा रहे हैं. न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरपास को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया है, लेकिन वहां मौजूद रिपोर्टर ने बताया कि अगर वह थोड़ा और अंदर जाते, तो पूरा शरीर पानी में डूब सकता था.
अन्य मार्गों पर भी है यही हाल
यह स्थिति सिर्फ शीतला माता अंडरपास तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर की अन्य मुख्य सड़कों और अंडरपासों पर भी पानी भरने की खबरें हैं. सड़क के दोनों ओर पानी भरा हुआ है, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया.
बारिश से खुली दावों की पोल
बता दें कि हर साल प्रशासन दावा करता है कि गुरुग्राम को जलभराव से बचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया है, लेकिन कुछ घंटों की बारिश ही इन दावों की सच्चाई सामने ले आई. शहर को मिलेनियम सिटी कहा जाता है, लेकिन आज की तस्वीरें इसे फ्लड सिटी बना कर पेश कर रही हैं.
कई स्कूलों को करना पड़ा बंद
स्थानीय प्रशासन के बड़े-बड़े वादों के बावजूद हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. कई स्कूलों को बंद करना पड़ा, वहीं आम लोगों को काम पर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. न्यूज़ नेशन के संवाददाता राहुल डबास ने पानी में खड़े होकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की और बताया कि किस तरह तैरने की स्थिति में रहकर वह यह रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. यह दृश्य दर्शाता है कि गुरुग्राम की चमकती सड़कों के पीछे कितनी बड़ी लापरवाही छुपी है.
यह भी पढ़ें: Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं