Haryana News: गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने किया नाक में दम, कई अंडरपास में गले तक भरा पानी, देखिए रिपोर्ट

Gurugram: दिल्ली से सटे हरियाणा में आने वाला गुरुग्राम मूसलाधार बारिश के चलते पानी-पानी हो गया. यहां कई अंडरपास जलमग्न हो गए. हालात कितने खराब हो गए आइए देखते हैं.

Gurugram: दिल्ली से सटे हरियाणा में आने वाला गुरुग्राम मूसलाधार बारिश के चलते पानी-पानी हो गया. यहां कई अंडरपास जलमग्न हो गए. हालात कितने खराब हो गए आइए देखते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Haryana News: हरियाणाकेगुरुग्राममेंबुधवाररातहुईभारीबारिशकेबादशहरकीतस्वीरेंएकबारफिरजलप्रबंधनकीपोलखोलतीनजरआईं. शहरकेकईअंडरपासोंमेंपानीभरगया, जिससेलोगोंकीआवाजाहीपूरीतरहसेबाधितहोगई. खासतौरपरशीतलामातारोडस्थितअंडरपासमेंहालातबेहदखराबहैं, जहांकरीबसाढ़ेतीनफीटतकपानीभरगयाहै.

बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

Advertisment

बारिशकेबादगुरुग्रामकीसड़कोंपरबाढ़जैसेहालातबनगए. अंडरपासमेंपानीइतनाभरगयाकिलोगपैदलभीनहींजापारहेहैं. न्यूजनेशनकीग्राउंडरिपोर्टकेमुताबिक, अंडरपासकोप्रशासननेसुरक्षाकीदृष्टिसेबंदकरदियाहै, लेकिनवहांमौजूदरिपोर्टरनेबतायाकिअगरवहथोड़ाऔरअंदरजाते, तोपूराशरीरपानीमेंडूबसकताथा.

अन्य मार्गों पर भी है यही हाल

यहस्थिति सिर्फ शीतला माता अंडरपास तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर की अन्य मुख्य सड़कों और अंडरपासों पर भी पानी भरने की खबरें हैं. सड़क के दोनों ओर पानी भरा हुआ है, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया.

बारिश से खुली दावों की पोल

बता दें कि हर साल प्रशासन दावा करता है कि गुरुग्राम को जलभराव से बचाने के लिए ड्रेनेजसिस्टम को दुरुस्त किया गया है, लेकिन कुछ घंटों की बारिश ही इन दावों की सच्चाई सामने ले आई. शहर को मिलेनियमसिटी कहा जाता है, लेकिन आज की तस्वीरें इसे फ्लडसिटी बना कर पेश कर रही हैं.

कई स्कूलों को करना पड़ा बंद

स्थानीय प्रशासन के बड़े-बड़े वादों के बावजूद हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. कई स्कूलों को बंद करना पड़ा, वहीं आम लोगों को काम पर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. न्यूज़नेशन के संवाददाता राहुल डबास ने पानी में खड़े होकर ग्राउंडरिपोर्टिंग की और बताया कि किस तरह तैरने की स्थिति में रहकर वह यह रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. यह दृश्य दर्शाता है कि गुरुग्राम की चमकती सड़कों के पीछे कितनी बड़ी लापरवाही छुपी है.

यह भी पढ़ें: Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

Haryana News Delhi NCR Haryana News In Hindi Gurugram News in Hindi gurugram news flood state news state News in Hindi
Advertisment