Dwarka Expressway Tunnel: सुकून से करें दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, होने वाली है द्वारका एक्सप्रेसवे टनल शुरू

Gurugram: हरियाणा से दिल्ल एयरपोर्ट का सफर अब सुकून से भरा होने वाला है. यहां द्वारका एक्सप्रेसवे टनल की शुरुआत होने वाली है, जिससे अब दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते पर जाम से भी निजात मिलेगी.

Gurugram: हरियाणा से दिल्ल एयरपोर्ट का सफर अब सुकून से भरा होने वाला है. यहां द्वारका एक्सप्रेसवे टनल की शुरुआत होने वाली है, जिससे अब दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते पर जाम से भी निजात मिलेगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dwarka Expressway tunnel

Dwarka Expressway tunnel Photograph: (social)

Dwarka Expressway Tunnel: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाए गए द्वारका एक्सप्रेसवे टनल को 29 मई से आम जनता के लिए ट्रायल के रूप में खोला जा रहा है. शुरुआती चरण में यह टनल रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चालू रहेगी. ट्रायल सफल रहने के बाद इसे पूरी तरह से खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

Advertisment

टनल की कितनी होगी लंबाई

यह टनल दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ती है. टनल की कुल लंबाई 3.6 किलोमीटर है और इसे आठ लेन में बनाया गया है. यह द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना का अहम हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. इसमें से 18.9 किलोमीटर हरियाणा में जबकि 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में आता है.

बीते मंगलवार को हुआ था निरीक्षण

इस टनल के चालू होने से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचना पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शिव मूर्ति, महिपालपुर और गुरुग्राम जैसे इलाकों में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो सकता है. मंगलवार को NHAI के अधिकारियों ने टनल का निरीक्षण किया, जिसके बाद इसे ट्रायल के लिए खोलने का फैसला लिया गया.

इन वाहनों पर रहेगी रोक

ट्रायल के दौरान टनल के भीतर ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी और यदि कोई तकनीकी कमी या सुरक्षा से जुड़ी समस्या सामने आती है, तो उसे दुरुस्त किया जाएगा. हालांकि, यह टनल सभी प्रकार के वाहनों के लिए नहीं है. सुरक्षा के मद्देनजर ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं होगी. टनल की शुरुआत से न सिर्फ दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर सुगम होगा बल्कि यह दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए भी एक बड़ी सहूलियत साबित होगी.

यह भी पढ़ें: Haryana: पंचकुला में क्यों परिवार के सात लोगों ने एक कार में कर ली खुदकुशी? सामने आई वजह

यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: ट्यूबवेल से नहाकर लौट रहे 4 दोस्तों का कार एक्सीडेंट, तीन की मौत, एक बाल बाल बचा

Delhi News Delhi Airport Delhi NCR dwarka expressway state news state News in Hindi
      
Advertisment