Gurugram: 17 वर्षीय का अपहरण करने के बाद पीट पीटकर हत्या, नाबालिग हत्या आरोपी गिरफ्तार

शराब और गांजा तस्करों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम, पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार, शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime report agra

crime (social media)

साइबर सिटी गुरुग्राम में युट्यूबर पत्रकार के 17 वर्षीय भांजे की अपहरण के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने 17 वर्षीय युवक का अपहरण करने के बाद पीट पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव को गांव बसई के सुनसान इलाके में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने एक नाबालिग हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक अपहरण के बाद हत्या की यह वारदात बीती 12 जनवरी की देर शाम देवीलाल इलाके की है. 

Advertisment

अपहरणकर्ता पर्व को बसई इलाके में ले गए

17 वर्षीय पर्व उर्फ़ बड्डी अपने घर से किसी काम से निकला था. उसी दौरान शराब और गांजा तस्करी से जुड़े सन्नी मंडल, प्रियांशु और उनके अन्य साथियों ने मिल पर्व का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता पर्व को बसई इलाके में ले गए, जहां पीट पीट कर   पर्व की हत्या कर दी और शव को वही फेंक कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पर्व के परिजनों ने मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को भी दी थी,लेकिन इससे पहले की क्राइम ब्रांच अपहरणकर्ताओं और हत्यारोपियों तक पहुंच पाती उससे पहले ही शराब और गांजा तस्करों ने पर्व की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Salvo Launching of BrahMos Missiles: भारत ने कर दिया कमाल, एक के बाद एक दो ब्रह्मोस मिसाइलों को किया लॉन्च

अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी 

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम जितेंद्र कुमार ने कहा कि 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सैक्टर-9A में शिकायत दी कि देवीलाल कालोनी में बनी चर्च के पास से कुछ लोगो ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. इस पर थाना सेक्टर 9 में केस दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस टीम द्वारा अपहरण किए गए किशोर का शव 15 जनवरी को गांव बसई से बरामद किया गया. 

लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी

पुलिस ने एक नाबालिक आरोपी को जेवर (उत्तर-प्रदेश) से काबू किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों का एक साथी (मृतक) का दोस्त बन गया और उसको अपने विश्वास में ले लिया. 12 जनवरी को (मृतक) को शराब पिलाकर उसका अपहरण करके बसई व द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच खाली पड़ी जगह पर ले गए और आपसी रंजिश के तहत वहां ले जाकर पत्थर व लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मृतक किशोर के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा के 3 केस पहले भी विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं आरोपी के अपराधिक रिकार्ड खंगालने से मालूम चला कि आरोपी पर लूट, चोरी, झगड़ा करने के तीन केस दर्ज है.

haryana crime news Newsnationlatestnews newsnation Haryana haryana crime Haryana Crime Rate
      
Advertisment