/newsnation/media/media_files/2025/10/07/chandigarh-ssp-suicide-2025-10-07-22-12-12.jpg)
Chandigarh SSP Suicide Photograph: (Social)
Crime News: हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की मौत की खबर से चंडीगढ़ पुलिस महकमा हैरत में है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास में सर्विस गन से खुद को गोली मार ली. दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला. जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, तो दृश्य बेहद दर्दनाक था.
पुलिस के अनुसार, अधिकारी का शव घर के बेसमेंट में मिला. खून से लथपथ शरीर के पास ही उनकी सर्विस गन पड़ी थी. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, वाई. पूरन कुमार ने गोली चलाने से पहले अपने सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद वे बेसमेंट में गए और कुर्सी पर बैठकर सर्विस गन से सिर में गोली मार ली. घर का बेसमेंट साउंडप्रूफ होने के कारण किसी को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी.
घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं, घर पर मौजूद नहीं थीं. वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान के सरकारी दौरे पर हैं. अमनीत पी. कुमार नागरिक उड्डयन एवं भविष्य विभाग की कमिश्नर-सचिव हैं और उन्हें विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हुआ है.
पुलिस ने पूरा घर किया सील
पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने बेसमेंट, मुख्य द्वार और अन्य हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय घर में कौन मौजूद था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी.
सीएम ने मांगी रिपोर्ट
सहकर्मियों का कहना है कि वे अपने काम को लेकर बेहद समर्पित थे, लेकिन पिछले कुछ समय से तनाव में दिखाई दे रहे थे. घटना के बाद पूरे पुलिस बल और प्रशासन में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जापान में ही इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
कौन थे ADGP वाई. पूरन कुमार
ADGP वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे. वे वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) सुनारिया, रोहतक में IG के पद पर कार्यरत थे. अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और एक ईमानदार व अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में मां-बेटे सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, पिता की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे हरिद्वार