हरियाणा में भाजपा नेता अनिल विज का तंज, कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न बदलकर जलेबी रख लेनी चाहिए

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस में मंथन जारी है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस में मंथन जारी है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
anil vij

anil vij

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए चुके है. इस चुनाव कांग्रेस को हार सामना करना पड़ा. भाजपा 48 सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई. भाजपा में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीर्ष तृत्व चुनाव में  मिली हार पर मंथन कर रहे हैं.

Advertisment

दिल्ली में इसे लेकर बैठक बुलाई गई. यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने निजी हित ज्यादा सामने रखे हैं. कांग्रेस की इस बैठक को लेकर शुक्रवार को निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में रुचि नहीं थी. राहुल गांधी को जलेबी में रुचि थी. अनिल विज ने कहा, कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न बदल लेना चाहिए. इसे जलेबी रख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  मेंटल हेल्थ को लेकर AIIMS ला रहा अचूक इलाज, फ्री में मिलेगा जवाब, बीमारी की होगी पहचान

कांग्रेस में हार को लेकर गुटबाजी का दौर देखने को मिल रहा है. इस पर अनिल विज ने कहा, हमें इनकी सच्चाई पहले दिन मालूम है. भाजपा पहले दिन से बात कह रही है कि हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी तैयार की है. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद किसी नए चेहरे को हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी. इसके साथ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नया विधायक दल का नेता भी चुन सकता है. 

आपको बता दें कि कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज का कहना है कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के सारे फैक्ट को निकाल दिया. अब जनता डिफेक्ट निकाल रही है. जनता से बड़ी कोई अदालत है ही नहीं. जनता के फैसले को मान लेना चाहिए.

newsnation BJP anil vij Newsnationlatestnews Minister Anil Vij
      
Advertisment