/newsnation/media/media_files/NFY6pxZmdKmcjP6bLffO.jpg)
AIIMS
आज के दौर में शारीरिक बीमारियों के साथ मानसिक परेशानियां तेजी से बढ़ रही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत है ​कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि वह मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं. अगर किसी को इसका अंदाजा हो जाता है तो भी ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक तो इलाज के लिए पहुंच भी नहीं पाते हैं. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली अब एक ऐसा एप ​तैयार कर रहा है, जो आपकी मेंटल हेल्थ की परेशानियों को बताने में सक्षम होगा.
एम्स नई दिल्ली में एआई ​डिजिटल दीपक एप लाने वाला है. इस पर सभी तरह की समस्याओं के जवाब आप जान सकते हैं. इन सभी का जवाब मोटिवेशनल स्पीकर और वेलनेस एक्सपर्ट व डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री एम्स के डॉ.दीपक चोपड़ा देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Air India: एयर इंडिया विमान की सेफ लैंडिंग, ढाई घंटे तक आसमान में अटकी थी 141 यात्रियों की जान
मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं
विशेषज्ञों का कहना है कि ​लोगों की मेटल हेल्थ बिगड़ती जा रही है. मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टर और साइकोलॉजिस्ट भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आध्यात्मिकता की भूमिका मेंटल हेल्थ को ठीक करने में अहम भूमिका निभा सकती है. मगर इस बात को इग्नोर किया जाता है.
हमें डिजिटल को किस तरह से उपयोग में लाना चाहिए
मेंटल हेल्थ का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया है. एप के जरिए ये बताने का प्रयास होगा कि डिजिटल कंटेंट को पसर्नल ग्रोथ के लिए कैसे उपयोग में लिया जा सकता है. हमें डिजिटल को किस तरह से उपयोग में लाना चाहिए. एआई डिजिटल दीपक ऐप है, यह जल्दी ही हमारे पास उपलब्ध होगा. ऐसे काफी सारी समस्याएं हैं जो हम समय पर नहीं पाते हैं.
ऑनलाइन सर्च इंजनों पर खोजने का प्रयास करते हैं
वहीं डॉ.दीपक ने कहा कि अक्सर हम लोग अपनी बीमारियों का इलाज ऑनलाइन सर्च इंजनों पर खोजने का प्रयास करते हैं. मगर यहां पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है. इससे कंफ्यूजन पैदा होता है. इस एप की मदद से एक्सपर्ट एडवाइज प्राप्त हो सकेगी. यहां ऑडियो या टैक्स्ट किसी भी रूप में कन्वर्जेशन की जा सकेगी. यहां पर हिंदी,अंग्रेजी, स्पेनिश और अरबी भाषाओं में जवाब मिलता है.