एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है. अचानक तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने की जगह लगातार हवा में चक्कर लगाती रही. बताया जा रहा है विमान तमिल नाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहा था. एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था. इसी वजह से फ्लाइट को हवाई अड्डे पर लैंड करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात की गई थीं.
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक ने आगे बाताया कि हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी होने की वजह से ढाई घंटे तक विमान हवा में घूमता रहा. काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते यात्रियों की जान अटकी रही. हालांकि, काफी मश्क्कत के बाद इसकी सुरक्षित लैंडिग हो गई है. इस फ्लाइट ने शाम 5 बजकर 43 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसके कुछ देर बाद ही इसमें खराबी आ गई थी. फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे.
इसलिए हवा में चक्कर लगाने पड़े
दरअसल, उड़ान भरने के बाद फ्लाइट के पहिए अंदर नहीं गए और पायलट फ्लाइट उतारने की योजना बनाते रह गए. आपातकाल से बचने के लिए मजबूरन उन्होंने 2 घंटे हवा में घूमकर ईंधन खर्च किया. काफी देर तक चले प्रयास के बाद रात 8:20 बजे विमान की त्रिची एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक विमान की स्थिति पर डीजीसीए लगातार नजर रख रहा था. इसके साथ ही हवाई अड्डे को अलर्ट मोड में रखा गया था. विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
फ्लाइट का ईंधन खर्च करने का भी था ऑप्शन
बता दें कि इससे पहले विमान को हल्का बनाने के लिए ईंधन डंप करने पर विचार किया जा रहा था. हालांकि, विमान के रिहायशी इलाकों के ऊपर चक्कर लगाने के कारण ऐसा नहीं किया गया. जिला कलेक्टर ने कहा, "एहतियात के तौर पर हमने एंबुलेंस और बचाव दल को स्टैंडबाय पर रखा है."
इसे कहते हैं हाइड्रोलिक खराबी
त्रिची एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि पायलट ने हाइड्रोलिक खराबी के बारे में हवाई स्टेशन को सूचना दे दी थी. उन्होंने बताया कि किसी विमान में हाइड्रोलिक विफलता तब होती है जब लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण भागों को नियंत्रित करने के लिए दबावयुक्त तरल पदार्थ का उपयोग करने वाली प्रणाली ठीक से काम करना बंद कर देती है.
सीएम ने की इमरजेंसी बैठक
इधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विमान की लैंडिंग को लेकर ट्वीट किया है. सीएम ने पोस्ट में लिखा कि मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सेफ लैंडिंग हो चुकी है. लैंडिंग गियर की समस्या की खबर मिलने पर, मैंने तुरंत फोन पर अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा लागू करने को लेकर निर्देशित किया. मैंने अब जिला कलेक्टर को सभी यात्रियों की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने और सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन और चालक दल को और सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है.