फरीदाबाद में बीकॉम के छात्र ने की खुदकुशी, बहनों की फर्जी तस्वीरों से किया गया ब्लैकमेल

Faridabad Student Suicide: फरीदाबाद में बीकॉम को एक छात्र ने जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्र अपनी बहनों की डीप फेक तस्वीरों को लेकर परेशान था और कुछ लोग उसे उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

Faridabad Student Suicide: फरीदाबाद में बीकॉम को एक छात्र ने जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि छात्र अपनी बहनों की डीप फेक तस्वीरों को लेकर परेशान था और कुछ लोग उसे उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Suicide

फरीदाबाद में छात्र ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो)

Faridabad Student Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद में बीकॉम के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, मामला ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है. जहां 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, छात्र का फोन दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हैक कर लिया और उसकी बहनों की तस्वीरों को एआई के जरिए छेड़छाड़ कर वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. छात्र के शनिवार को आत्महत्या कर ली. लेकिन उससे दस दिन पहले ही छात्र को परेशान किया जाने लगा था. संदिग्धों ने पहली बार एक मैसेजिंग ऐप के ज़रिए उससे संपर्क किया था.

Advertisment

पुलिस ने क्या दी जानकारी?

एनआईटी पुलिस स्टेशन के जांचकर्ताओं के अनुसार, स्थानीय कॉलेज में बी.कॉम स्नातक कर रहे छात्र को दो संदिग्धों से बार-बार धमकियां मिल रही थीं. इन संदिग्धों ने दावा किया था कि उनके पास उसकी और उसकी बहनों की डिजिटल रूप से संशोधित तस्वीरें हैं. आरोपियों ने कथित तौर पर डीपफेक तस्वीरें ऑनलाइन वायरल न करने के बदले में 20,000 रुपये की मांग की थी.

छात्र को लगातार मिल रही थी धमकी

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के फोन के हैक होने के तुरंत बाद उसे जाल में फंसाना शुरू कर दिया. संदिग्धों ने इस एक्सेस का इस्तेमाल मॉर्फ़्ड तस्वीरें बनाने और भेजने के लिए किया और उसे लगातार मैसेज भेजते रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, "उन्होंने मृतक और उसकी बहनों की मॉर्फ़्ड तस्वीरें और चित्र बनाए थे."

शनिवार को खाया था छात्र ने जहर

उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर, धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिए. इस बात की जानकारी छात्र ने किसी को नहीं दी और उन धमकी से वो काफी परेशान हो गया. उसके बाद छात्र ने शनिवार की शाम करीब सात बजे अपने कमरे में जहर खा लिया. अधिकारियों ने बताया कि उसके परिवारिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जांचकर्ता पीड़ित के फोन, चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रहे हैं जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपी ने उसके निजी डेटा को कैसे हैक किया और तस्वीरों का डीपफेक कंटेंट बनाया. परिवार के मुताबिक, घटना से पहले कुछ दिनों में वह काफी उदास रहने लगा था और वह किसी से बातचीत नहीं करता था.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के मामले पर फिर भड़का सुप्रीम कोर्ट, ऑडिटोरियम में अदालत लगाने की दी धमकी, जानें वजह

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले ही इन चार नेताओं के पार्टी से निकाला

Haryana News In Hindi student suicide faridabad news Faridabad News in Hindi
Advertisment