निकिता की हत्या के बाद तौसिफ ने बदला था हुलिया, एक और खुलासा

निकिता हत्याकांड के विरोध में शनिवार को बल्लभगढ़ के बाजार में विरोध मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर के नेतृत्व में निकाला गया.

निकिता हत्याकांड के विरोध में शनिवार को बल्लभगढ़ के बाजार में विरोध मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर के नेतृत्व में निकाला गया.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
ballabgarh murder case

निकिता मर्डर केस( Photo Credit : न्यूज नेशन )

बल्लभगढ़ में हुए निकिता मर्डर केस में पुलिस की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. निकिता की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों तौसीफ और उसके साथी रेहान ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना हुलिया भी बदल दिया था. इसके लिए पहचान का नाई बुलाकर सिर के बाल कटवाए थे. दरअसल, तौसीफ के सिर के बाल काफी लम्बे थे. इसके चलते शुरुआत में दोनों ने अपने एक रिश्तेदार के निर्माणाधीन मकान में शरण लेकर अपना हुलिया बदला था. सीसीटीवी फुटेज को देख निकिता के भाई ने उसे पहचान लिया था, इसलिए हुलिया बदलने के बावजूद उसे पुलिस ने धर दबोचा.  

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में GST आठ माह में पहली बार एक लाख करोड़ के पार

Advertisment

परिजनों ने बताया कि करीब एक घंटे तक चली बातचीत के दौरान पुलिस ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की. इस दौरान साल 2018 में हुए अपहरण से लेकर हत्याकांड तक का पूरा ब्योरा जुटाया. निकिता के पिता मूलचंद, भाई नवीन तथा मामा एदल सिंह रावत एडवोकेट ने कहा कि एसआईटी की टीम ने उसने घटना से संबंधित सभी एंगल से जानकारी जुटाई. वे टीम की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं. टीम में चार सदस्य थे. इनमें पुलिस के दो अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : डॉ. कफील खान ने बहाली के लिए आईएमए से मांगी मदद

सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव यादव ने शनिवार को पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इस मामले में तौसीफ के रिश्तेदार पुलिस अधिकारी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2018 में तौसीफ के निकिता का अपहरण करने के मुकदमे में निकिता के परिवार पर इसी अधिकारी ने समझौते का दबाव बनाया था.

यह भी पढ़ें : लल्लू का दावा- कांग्रेस जीतेगी सबसे ज्यादा सीट

उन्होंने एक-एक पहलू पर गौर करते हुए कागजों पर अंकित किए. अब उन्हें उम्मीद है कि कुछ न कुछ परिणाम जल्द ही निकल जाएगा.  बता दें कि छात्रा निकिता की हत्या की जांच को लेकर एसआईटी शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे निकिता के घर पहुंची. करीब एक घंटे तक परिवार के सदस्यों से हत्याकांड को लेकर जानकारी जुटाई. उधर, निकिता हत्याकांड के विरोध में शनिवार को बल्लभगढ़ के बाजार में विरोध मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. विरोध मार्च पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर के नेतृत्व में निकाला गया. 

Source : News Nation Bureau

निकिता मर्डर केस tausif nikita murder case Nikita Murder Nikita Case Accused Tausif Wanted Vallabhgarh Murder Case
Advertisment