Gujarat: देखिए कैसे एक बेहोश सांप को मिला CPR, युवक ने मुंह से मुंह लगाकर दी जिंदगी

Gujarat: सांप का शरीर ठंडा हो चुका था और सांस बिल्कुल बंद थीं, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे सांप की मौत हो चुकी हो. हालांकि, जांच करने पर मुकेश को सांप की हल्की धड़कनें महसूस हुईं.

Gujarat: सांप का शरीर ठंडा हो चुका था और सांस बिल्कुल बंद थीं, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे सांप की मौत हो चुकी हो. हालांकि, जांच करने पर मुकेश को सांप की हल्की धड़कनें महसूस हुईं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
man giving snake cpr

man giving snake cpr Photograph: (Shaitan Prajapat X Account)

Gujarat Viral News: गुजरात के वलसाड जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया है. यहां आमधा गांव में एक युवक ने जान जोखिम में डालकर एक सांप की ऐसी मदद की, जिसकी लोग खुलकर सराहना कर रहे हैं. वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर मुकेश बायडे ने 7 फीट लंबे धामिन सांप को मुंह से सांस देकर जीवित कर दिया. यह अनोखी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मुकेश की बहादुरी व संवेदनशीलता की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisment

ये है पूरा मामला

रविवार दोपहर करीब 2 बजे मुकेश बायडे को सूचना मिली कि एक खेत में सांप बिजली के तार में फंसकर घायल हो गया है. जब वह मौके पर पहुंचे तो सांप निर्जीव-सा पड़ा था. उसका शरीर ठंडा हो चुका था और सांस बिल्कुल बंद थीं, देखने में ऐसा लग रहा था जैसे सांप की मौत हो चुकी हो. हालांकि, जांच करने पर मुकेश को सांप की हल्की धड़कनें महसूस हुईं, जिसके बाद उन्होंने उसे बचाने का फैसला किया.

ऐसे दिया सीपीआर

मुकेश ने पहले सांप को छाया में लिटाकर पानी छिड़का. फिर उन्होंने मुंह से मुंह लगाकर CPR देना शुरू किया. करीब 25 मिनट तक लगातार वह सांप के फेफड़ों में सांस भरते रहे और उसकी सांसें सामान्य करने की कोशिश करते रहे. यह बेहद जोखिम भरा काम था, क्योंकि भले धामिन सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन उसका आकार बड़ा होने के कारण खतरा हमेशा बना रहता है.

आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. लगभग आधे घंटे बाद सांप में हलचल शुरू हुई. उसने आंखें खोलीं और धीरे-धीरे शरीर हिलाना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद वह पूरी तरह सामान्य हो गया और रेंगते हुए जंगल की ओर चला गया. यह नज़ारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.

कौन है मुकेश बायडे

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि 'मानवता आज भी जिंदा है.' मुकेश बायडे वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं और अब तक 8 हजार से ज्यादा सांपों की जान बचा चुके हैं. जानवरों के प्रति उनका समर्पण ही उन्हें इस जोखिम भरे काम के लिए तैयार करता है. विशेषज्ञों के मुताबिक बिजली का झटका लगने से सांप की सांस रुक गई थी, लेकिन समय पर CPR देने से उसकी जान बच गई.

यह भी पढ़ें: Snake Bite Treatment: सांप कांट ले तो भूल से भी ना करें ये काम, वरना जा सकती है जान

Viral Video gujarat
Advertisment