Snake Bite Treatment: सांप कांट ले तो भूल से भी ना करें ये काम, वरना जा सकती है जान

Snake Bite Treatment: सांप का काटना वाकई में एक गंभीर स्थिति है लेकिन घबराहट में गलत कदम उठाने से समस्या और भी विकट हो सकती है. ऐसे में जानना जरूरी है कि सांप काटने पर क्या करें और क्या नहीं.

Snake Bite Treatment: सांप का काटना वाकई में एक गंभीर स्थिति है लेकिन घबराहट में गलत कदम उठाने से समस्या और भी विकट हो सकती है. ऐसे में जानना जरूरी है कि सांप काटने पर क्या करें और क्या नहीं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Snake Bite Treatment

Snake Bite Treatment

Snake Bite Prevention and Treatment: बारिश का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में ग्रामीण और जंगली इलाकों में सांप काटने जैसी घटनाए सामने आती हैं. हर साल बारिश के मौसम में भारत में सांप के काटने से काफी लोगों की जान जाती है. सांप काटने से जान जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि कई बार सांप काटने के बाद लोग डॉक्टर के पास ना जाकर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. जिससे सांप का जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है. ऐसे में यदि आपके संपर्क में किसी को सांप ने काट लिया है तो हमे तत्काल उपचार के लिए क्या करना चाहिए और कौन से वो काम हैं, जिसे करने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. आइए जानते हैं.

Advertisment

बता दें कि ICMR की एक स्टडी के मुताबिक दुनियाभर में जहरीले सांपों से होने वाली मौतों में से करीब 50 फीसदी मौतें भारत में होती हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि सांप के डसने के बाद सिर्फ 30% भारतीय ही इलाज के अस्पताल जाते हैं. बाकि लोग झाड़ फूंक के भरोसे रहते हैं.

सांप काटे तो तुरंत करें ये काम

अगर किसी को सांप ने डस लिया है तो उसे तुरंत लिटा दें, क्योंकि चलने फिरने से जहर पूरे शरीर में फैल सकता है.
जिस व्यक्ति को सांप काटे उसे अकेले ना छोड़ें और ना तो उससे किसी तरह की नकारात्मक बातें करें, बल्कि उसे हिम्मत दें, क्योंकि घबराने से ब्ल फ्लो तेजी से बढ़ेगा और जहर फैल जाएगा. 

शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को साबुन पानी से धो दें. साथ ही ब्लड फ्लो रोकने के लिए पट्टी बांध दें. सांप काटे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हॉस्पिटल लेकर जाएं.

सांप काटने पर भूलकर भी नहीं करें ये काम

  • शरीर के जिस हिस्से पर सांप काटे वहां कोई गर्म या ठंडे चीजें न लगाएं, जैसे बर्फ और गर्म पानी.
  • अगर पैर या हाथ में सांप काट ले तो ऊपरी हिस्से को टाइट न बांधे क्योंकि इसे खून रुक जाता है.
  • जिस हिस्से में सांप काट लें वहां चीरा न लगाएं और ना तो उसे बेहोश होने दें.
  • पीड़ित शस्ख को चलने फिरने से रोकें, व्हीलचेयर या कार का इस्तेमाल करें.
  • जिस इंसान को सांप काट लें उसे नींद लेने से रोकें.
  • सांप काटने के दर्द को कम करने के लिए पेन-किलर या अल्कोहल जैसी चीजें बिल्कुल ना दें.
  • सांप काटने के बाद किसी बाबा, ओझा, झाड़-फूंक में समय ना बर्बाद करें. ऐसा करने से पूरे शरीर में जहर फैल सकता है और पीड़ित की मौत हो सकती है.

Disclamier: यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो किसी तरह के झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े. बल्कि उपचार के साथ उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं है डिप्रेशन का शिकार? तो इन लक्षणों से ऐसे लगाएं पता

snake bite death due to snake bite snake bite treatment Snake Bites Symptoms
Advertisment