Surat: गुजरात के सूरत जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार रात एक फार्महाउस में जनरेटर से निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सूरत के एक गांव में हुई, जहां एक बुजुर्ग अपने फार्महाउस में चौकीदार के तौर पर रह रहे थे. बिजली न होने की वजह से जनरेटर चलाया गया था, जो मौत की वजह बना.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 76 वर्षीय बालुभाई पटेल, 56 वर्षीय सीताबेन राठौड़ और 60 वर्षीय वेदाबेन राठौड़ के रूप में हुई है. तीनों गुरुवार की रात कमरे में सोए थे. रातभर जनरेटर का धुआं कमरे में भरता गया, जिससे दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह तक तीनों में से कोई नहीं जागा. एक रिश्तेदार जब मिलने आया और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सभी लोग बेहोश हालत में मिले. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कमरे से मिले गैस के धुएं के स्पष्ट संकेत
स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर केएल गढ़ ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. कमरे से गैस के धुएं के स्पष्ट संकेत मिले हैं, जिससे यह आशंका मजबूत हो गई है कि मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड या अन्य जहरीली गैस हो सकती है.
परिवार में पसरा मातम
मृतक बालुभाई पटेल के बेटे सुनील पटेल ने जानकारी दी कि उनके पिता फार्महाउस पर अकेले रहकर चौकीदारी का काम कर रहे थे. दो महीने पहले उनकी पत्नी का देहांत हुआ था. सीताबेन और वेदाबेन उनकी रिश्तेदार थीं जो हाल ही में उनसे मिलने आई थीं. इस दुखद हादसे ने गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है. पुलिस अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सही कारण की पुष्टि हो सके.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: शख्स ने तेजाब पीकर दी जान, बेटे को लाखों का उधार लेकर भेजा था अमेरिका