चरित्र संदेह में होने वाली पत्नी की रेता गला, जंगल से पकड़ा गया युवक

Surat Murder Case: गुजरात के सूरत से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहां एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की चरित्र संदेह में गला रेतकर हत्या कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Surat murder case

Surat murder case Photograph: (social)

Surat Murder Case: गुजरात में सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. पूरा मामला वराछा इलाके का है. पुलिस थाने में इस हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज हुआ था. अब आरोपी शख्स को जंगल से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान 23 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है. वह वराछा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अर्चना स्कूल के पास स्थित हरिधाम सोसाइटी में रहती थी. वर्षी का चार महीने पहले गुजरात के महीसागर जिले के खानपुर तहसील अंतर्गत आने वाले वाड़ा गांव जेतपुर के निवासी संजय पगी के साथ विवाह होने का तय हुआ था. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. डेढ़ महीने बाद दोनों के बीच में अनबन हो गई थी लेकिन बाद में फिर से दोनों के बीच बातचीत होने लगी.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

वर्षा के परिवार वालों ने बताया कि आरोपी संजय पगी हाल में बीते 25 दिसंबर 2024 को अपनी मंगेतर वर्षा के घर पर आया था. वह दो दिनों तक रुकने वाला था. 26 दिसंबर की शाम को संजय ने अपनी मंगेतर वर्षा के भाई कृष्णा से कहा कि वर्षा की तबीयत ठीक नहीं है तो मैं उसके कमरे में जाकर उसके साथ बैठता हूं. कमरे में जाकर उसने अचानक से वर्षा का गला धारदार हथियार से रेतकर उसकी जान ले ली थी. हत्या करने के बाद वह वहां से भाग निकला.

सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे से निकलते हुए और बिल्डिंग से बाहर जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. संजय को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था. इसके बाद वराछा थाने की पुलिस ने उसको महीसागर जिले में उसके गांव के जंगलों में से गिरफ्तार किया है.

जरूर पढ़ें: NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?

चरित्र संदेह में की हत्या

पुलिस अधिकारी मीडिया को बताया कि वराछा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती के मंगेतर ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले की शिकायत वराछा पुलिस थाने में दर्ज हुई थी. मामले में हकीकत ऐसी है कि आरोपी संजय को वर्षा के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस की टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर जंगल  से आरोपी को धर दबोचा. 

state news state News in Hindi Gujarat News in hindi gujarat-news
      
Advertisment