Somnath Leopard Attack: गिर सोमनाथ में तेंदुए का हमला, तीन साल की मासूम बच्ची की ली जान, झाड़ियों से शव बरामद

Somnath Leopar Attack: शव की स्थिति देखकर साफ हो गया कि तेंदुए के हमले में बच्ची की जान गई है. वरावल रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर के.डी. पंपनिया ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इस इलाके में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी.

Somnath Leopar Attack: शव की स्थिति देखकर साफ हो गया कि तेंदुए के हमले में बच्ची की जान गई है. वरावल रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर के.डी. पंपनिया ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इस इलाके में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
somnath Leopard Attack

Representational Image Photograph: (Social)

Gujarat News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक तेंदुए ने तीन साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया. यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे सुतरपाड़ा तालुका के मोरासा गांव में घटी. बच्ची अपने घर से बाहर केवल हाथ धोने के लिए निकली थी, लेकिन घात लगाए तेंदुए ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, मृत बच्ची की पहचान मजदूर रमेश चावड़ा की बेटी के रूप में हुई है. रमेश अपने परिवार के साथ खेत के किनारे बनी एक झोपड़ी में रहता है. रविवार की रात बच्ची जैसे ही झोपड़ी से बाहर निकली, अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने साथ खींच ले गया.

झोपड़ी से 200 मीटर दूर मिला शव

परिवार वालों ने जब बच्ची को नहीं पाया, तो उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की. पूरी रात खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया. आखिरकार सोमवार सुबह करीब 7 बजे उसका शव झोपड़ी से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला. शव की स्थिति देखकर साफ हो गया कि तेंदुए के हमले में बच्ची की जान गई है. वरावल रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर के.डी. पंपनिया ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि इस इलाके में पहले भी तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी.

यह भी पढ़ें: Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर का क्या है इतिहास, जानें क्या है पौराणिक महत्व 

पकड़ा गया एक तेंदुआ

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. क्षेत्र में पांच पिंजरे लगाए गए, जिसमें से एक तेंदुआ पकड़ लिया गया है. उसे अब नजदीकी एनिमल केयर सेंटर में भेजा गया है. वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे रात के समय बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें और सतर्क रहें. साथ ही, क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और अन्य तेंदुओं की मौजूदगी की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Gujarat News: अहमदाबाद में मेडिकल की छात्रा ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव

यह भी पढ़ें: Gujarat: पत्नी को शादी की सालगिरह पर तोहफा देने के लिए चोरी, चार मोबाइल बरामद किए गए

gujarat-news Gujarat News in hindi Somnath state news Gir state News in Hindi
Advertisment