PM Modi Somnath Visit: सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी, 72 घंटे तक चलने वाले 'ओम' मंत्र जाप में हुए शामिल

PM Modi Somnath Visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ पहुंचे, रोड शो और स्वाभिमान पर्व में लिया हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन.

PM Modi Somnath Visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ पहुंचे, रोड शो और स्वाभिमान पर्व में लिया हिस्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
PM Modi at somnath temple

PM Modi at somnath temple

PM Modi Somnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी के आगमन पर उन्होंने रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री यहां ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के मौके पर सोमनाथ मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने 72 घंटे तक चलने वाले 'ओम' मंत्र जाप में हिस्सा लिया, जो कि 8-11 जनवरी तक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान जारी रहेगा.

Advertisment

पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम

सोमनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भव्य आयोजन देखने को मिला. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. कर्नाटक से आई एक कलाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुति देना उनके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि इस मंच के जरिए उनकी टीम और संस्कृति को देशभर के सामने दिखाया जा रहा है. 

नाट्य कलाकारों ने साझा किए अनुभव

भरतनाट्यम कलाकारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां कई मंच मिले हैं, जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. कलाकारों के मुताबिक, सोमनाथ का माहौल बेहद सकारात्मक और उत्साह से भरा हुआ है. इसके साथ ही कच्छी लोक नृत्य समूह ने भी अपनी पारंपरिक कला से लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों ने कहा कि वे लंबे समय से इस नृत्य शैली से जुड़े हैं और सोमनाथ में प्रस्तुति देना उनके लिए खास अनुभव है.

गौरवशाली इतिहास को किया जा रहा याद

इस मौके पर बीजेपी विधायक भगवानभाई बराड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सभी लोग एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल किसी बड़े धार्मिक पर्व जैसा है और ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के जरिए हजार साल के गौरवशाली इतिहास को याद किया जा रहा है.

दो दिन दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 जनवरी को सोमनाथ दौरे पर रहेंगे. शनिवार शाम करीब 8 बजे वे ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और इसके बाद सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे. 11 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में शामिल होंगे. यह शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली जाएगी. इसमें 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस शामिल होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री दर्शन-पूजन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: Somnath Temple Attack: PM Modi ने ‘Swabhiman पर्व’ पर साझा की सोमनाथ मंदिर की तस्वीरें

PM modi gujarat Somnath
Advertisment