/newsnation/media/media_files/2025/08/26/pm-modi-gujarat-visit-2025-08-26-12-20-58.jpg)
पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक कार को दिखाई हरी झंडी (ANI/DD)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित प्लांट में मारुति सुजुकी की मारुती ई विटारा (Maruti e Vitara) को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ इस कार का उत्पादन शुरू हो गया. बता दें कि ये मारुति की पहली पहली इलेक्ट्रिक कार है. जिसका प्रोडक्शन इसी प्लांट में होगा. जहां से दूनियाभर के 100 देशों में भारत की इस इलेक्ट्रिक कार का निर्यात किया जाएाग. इस दौरान पीएम मोदी ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया.
मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई विटारा के प्रोडक्शन के लिए असेंबली लाइन का उद्घाटन किया है. इसके बाद इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो गया. यहां निर्मित कारों को 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. बता दें कि गुजरात के प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू हो गया. जिससे बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.
जानें क्या हैं ई-विटारा की खूबियां
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को मारुति सुजुकी की जिस ई-विटारा कार के प्रोडक्शन को हरी झंडी दिखाई उस कार में कई खूबियां हैं. इस कार में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है. जिससे केबिन को खुला और हवादार बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही गर्मियों के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ड्राइविंग की सुविधा भी दी गई है. मारुति सुजुकी की इस कार में 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंट सिस्टम समेत कई फीचर दिए गे हैं. इस कार के फीचर ड्राइवर और यात्रियों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे.
100 देशों में भेजे जाएंगे भारत में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद अपना संबोधन भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत की मेक इन इंडिया यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड हमारे उस लक्ष्य की तरफ एक बड़ी छलांग है. आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 100 देशों को एक्सपोर्ट किए जाएंगे. साथ ही हाइब्रिड बैट्री इलेक्टोड मैन्युफेक्टरिंग भी स्टार्स हो रही है. आज का ये दिन भारत और जापान की दोस्तो को भी नया आयाम दे रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को सीडीएस अनिल चौहान का सीधा संदेश, 'शांति चाहते हैं तो युद्ध के लिए रहें तैयार'
ये भी पढ़ें: US: ‘मैं चाहूं तो चीन को बर्बाद कर सकता हूं, मेरे पास तुरुप के कई पत्ते हैं’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा