Jamnagar Bulldozer Action: गुजरात के जामनगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 159 संपत्तियों पर कार्रवाई

Jamnagar Bulldozer Action: इस एक्शन को लेकर जामनगर महानगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों तक और इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिन इलाकों में अभी कार्रवाई नहीं हुई है, वहां जल्द ही टीमों को भेजा जाएगा.

Jamnagar Bulldozer Action: इस एक्शन को लेकर जामनगर महानगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों तक और इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जिन इलाकों में अभी कार्रवाई नहीं हुई है, वहां जल्द ही टीमों को भेजा जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Jamnagar: गुजरात के जामनगर में नगर निगम और प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है. यह अभियान पिछले दो दिनों से लगातार चल रहा है और अब तक 159 अवैध निर्माणों को तोड़ा जा चुका है. यह कार्यवाही जामनगर महानगर पालिका (JMC) की अगुवाई में की जा रही है, जिसमें स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें भी शामिल हैं.

Advertisment

अभियान के लिए 10 जेसीबी मशीनें तैनात

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस डिमोलिशन अभियान के तहत लगभग 3.5 किलोमीटर क्षेत्र में 12 मीटर की चौड़ाई तक फैले अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है. इस अभियान के लिए लगभग 10 जेसीबी मशीनें, पुलिस बल और JMC की करीब 10 टीमें तैनात की गई हैं.

स्थानीय लोगों को दिया गया नोटिस

कार्यवाही के दौरान विशेष ध्यान दिया गया कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया और प्रशासन की निगरानी में पूरे अभियान को अंजाम दिया गया. स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन तय समयसीमा के भीतर निर्माण नहीं हटाए जाने पर नगर निगम ने कार्रवाई की.

कानून के दायरे में रहकर चलाया अभियान

जामनगर महानगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई अगले दो दिनों तक और चलेगी. जिन इलाकों में अभी कार्रवाई नहीं हुई है, वहां जल्द ही टीमों को भेजा जाएगा. अधिकारियों के अनुसार यह अभियान पूरी पारदर्शिता और कानून के दायरे में रहकर चलाया जा रहा है.

इसलिए चलाया जा रहा अभियान

नगर निगम का कहना है कि शहर को अवैध निर्माण से मुक्त कर साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. इससे न सिर्फ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यातायात और नगरीय विकास की योजनाओं को भी गति मिलेगी. जामनगर में चल रही यह बुलडोजर कार्रवाई एक उदाहरण बन गई है कि प्रशासन अब अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. 

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी डीलरों पर गिरी गाज, ताबड़तोड़ अवैध निर्माण पर चला बुलडोडर

यह भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद के 'मिनी बांग्लादेश' में फिर चला बुलडोजर, 10 हजार से अधिक निर्माण किए जा रहे ध्वस्त

Gujarat News in hindi Bulldozer action bulldozer state news Bulldozer Demolition Jamnagar news state News in Hindi
      
Advertisment