PM Modi Mother Heeraben Death : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Death) पंचतत्व में विलीन हो गई है. उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के मुक्तिधाम में हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मां हीराबेन को मुखाग्नि दी है. उनके अंतिम संस्कार के दौरान पूरा परिवार उपस्थित रहा. मां को मुखाग्नि देते वक्त प्रधानमंत्री मोदी भावुक नजर आए हैं. आपको बता दें कि हीराबेन की आज तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में देहांत (Heeraban Passes Away) हो गया था.
यह भी पढ़ें : Heeraben Passed Away: मां हीराबेन की अंतिम यात्रा, PM मोदी ने अर्थी को दिया कंधा, देखें Video
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां हीराबेन के निधन की जानकारी दी थी. इसके बाद वे आनन-फानन में दिल्ली से सीधे अपने घर गांधीनगर पहुंचे. आपको बता दें कि पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.
यह भी पढ़ें : Heeraben Modi death: पीएम मोदी का मां के साथ था अटूट रिश्ता, पैर धोकर आंख में लगाते थे पानी
गांधीनगर में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पित कर अपनी मां को नमन किया. इसके बाद उन्होंने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया. पीएम मोदी और उनके भाइयों ने अपनी मां हीराबेन को मुखाग्नि दी.
गौरतलब है कि मां हीराबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर स्थित रायसन गांव में रहती थीं. पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी मां से मिलने के लिए रायसन भी जाया करते थे और ज्यादातर गुजरात यात्रा के दौरान उनके साथ समय भी बिताते थे. (Heeraben Modi Death)