logo-image

गुजरात: राजकोट समेत सौराष्ट्र में हो रही भारी बारिश, 4 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) के अमरेली के बगसरा में भारी बारिश हो रही है. यहां बैलगाड़ी में बैठे सात लोग बह गए. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

Updated on: 09 Jun 2020, 08:16 PM

नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) के अमरेली के बगसरा में भारी बारिश हो रही है. यहां बैलगाड़ी में बैठे सात लोग बह गए. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 4 दिन सौराष्ट्र में बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

सोमवार से राजकोट सहित सौराष्ट्र इलाके में चारो तरफ बारिश हो रही है. राजकोट, भावनगर, सुरेन्द्रगनगर, जूनागढ़ एवं जामनगर आदि जिले में लगातार बारिश हो रही है. बीते रोज भावनगर में कई स्थानों पर साढे 3 इंच पानी बरसा. वहीं, राजकोट जिले के गोंडल में सवा 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढ़ें:विश्व के इन 26 देशों ने दी कोरोनावायरस को शिकस्त, covid-19 का एक भी मरीज नहीं

बगसरा में बैलगाड़ी से जा रहे सात लोग बारिश में बह गए. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. सोमवार दोपहर से बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने 4 दिन और बारिश होने की संभावना जताई है.

और पढ़ें: पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति ने फोन पर की बात

बारिश होने से मौसम सुहाना तो हो गया है लेकिन लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. वाहन चालको को परेशानी हो रही है.