हार्दिक पटेल बोले-मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए

मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए. अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था.

मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए. अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Hardik Patel

हार्दिक पटेल( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल कांग्रेस पर आक्रामक हमले कर रहे हैं. कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए वह कई आरोग लगा चुके हैं. लेकिन गुरुवार को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि, 'मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए. अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था. न तो मुझे पार्टी में रहते हुए काम करने का मौका मिला और न ही कांग्रेस ने मुझे कोई काम दिया.' 

Advertisment

कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने के साथ ही वह कांग्रेस की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. कांग्रेस के अडानी और अंबानी को निशाना बनाने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि, 'एक व्यापारी अपनी मेहनत से ही ऊपर उठता है. आप अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते. अगर पीएम गुजरात से हैं, तो अंबानी और अडानी पर इस पर अपना गुस्सा क्यों निकालते हैं? यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का एक तरीका था.' 

यह भी पढ़ें : SC से सजा पर सिद्धू बोले- No comment तो कैप्टन ने कहा- ठोको ताली

हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है. हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं.

  • कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था
  • एक व्यापारी अपनी मेहनत से ही ऊपर उठता है
  • आप अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते
Hardik Patel PM Narendra Mod abuse Adani or Ambani every time gujarat congress resigning from Congress
Advertisment