गुजरात विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज

Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने काम के बढ़ते बोझ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला बीजेपी में चल रहे संगठनात्मक बदलावों के बीच आया है.

Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ ने काम के बढ़ते बोझ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला बीजेपी में चल रहे संगठनात्मक बदलावों के बीच आया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Jethabhai resigns

Jethabhai resigns Photograph: (ANI X account)

Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेठाभाई भरवाड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे की वजह काम का बढ़ता बोझ बताई गई है. जेठाभाई भरवाड़ का यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है, जब गुजरात बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और कई नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. 

Advertisment

सीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद

इस्तीफा सौंपने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद थे. तीनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में इस्तीफा दिया जाना इस घटनाक्रम को और भी अहम बना देता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह केवल एक प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि इसके पीछे पार्टी की आंतरिक रणनीति भी हो सकती है.

कौन हैं जेठाभाई

जेठाभाई भरवाड़ गुजरात की राजनीति में एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. वे पंचमहाल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गुजरात विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया था. विधानसभा में उनकी सक्रिय भूमिका और क्षेत्रीय पकड़ के कारण उन्हें पार्टी का भरोसेमंद नेता माना जाता रहा है.

और कब-कब चर्चाओं में रहे

विधानसभा के साथ-साथ सहकारी क्षेत्र में भी जेठाभाई भरवाड़ की मजबूत पहचान है. वे पंचमहाल डेयरी के अध्यक्ष हैं और लंबे समय से डेयरी तथा सहकारिता से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं. यही वजह है कि उनका इस्तीफा पार्टी के लिए पूरी तरह चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. हाल के दिनों में वे राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के चुनावों को लेकर भी चर्चा में रहे थे.

राजनीति में मची खलबली

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में जेठाभाई भरवाड़ को संगठन या सहकारी क्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल उनके इस्तीफे को गुजरात की राजनीति में खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ें: Gujarat Govt: गुजरात सरकार की मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना, 40 लाख से अधिक छात्रों को दिया जा रहा है प्रोटीन वाला आहार

gujarat CM Bhupendra Patel
Advertisment