/newsnation/media/media_files/2025/12/25/jethabhai-resigns-2025-12-25-17-55-52.jpg)
Jethabhai resigns Photograph: (ANI X account)
Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेठाभाई भरवाड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे की वजह काम का बढ़ता बोझ बताई गई है. जेठाभाई भरवाड़ का यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है, जब गुजरात बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और कई नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं.
सीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
इस्तीफा सौंपने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा भी मौजूद थे. तीनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में इस्तीफा दिया जाना इस घटनाक्रम को और भी अहम बना देता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह केवल एक प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि इसके पीछे पार्टी की आंतरिक रणनीति भी हो सकती है.
#WATCH | Gujarat Legislative Assembly Deputy Speaker Jethabhai Ahir has resigned from his position, citing his busy schedule and commitments to other responsibilities.
— ANI (@ANI) December 25, 2025
He submitted his resignation at the residence of the Gujarat Assembly Speaker, in the presence of Chief… pic.twitter.com/mwnmURLDE7
कौन हैं जेठाभाई
जेठाभाई भरवाड़ गुजरात की राजनीति में एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. वे पंचमहाल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गुजरात विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया था. विधानसभा में उनकी सक्रिय भूमिका और क्षेत्रीय पकड़ के कारण उन्हें पार्टी का भरोसेमंद नेता माना जाता रहा है.
और कब-कब चर्चाओं में रहे
विधानसभा के साथ-साथ सहकारी क्षेत्र में भी जेठाभाई भरवाड़ की मजबूत पहचान है. वे पंचमहाल डेयरी के अध्यक्ष हैं और लंबे समय से डेयरी तथा सहकारिता से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं. यही वजह है कि उनका इस्तीफा पार्टी के लिए पूरी तरह चौंकाने वाला नहीं माना जा रहा है. हाल के दिनों में वे राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के चुनावों को लेकर भी चर्चा में रहे थे.
राजनीति में मची खलबली
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में जेठाभाई भरवाड़ को संगठन या सहकारी क्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. फिलहाल उनके इस्तीफे को गुजरात की राजनीति में खलबली मच गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us