/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/23/34-38-29.jpg)
Gujarat Building Collapse( Photo Credit : News Nation)
Gujarat Building Collapse: गुजरात के जामनगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया है. घटना गुजरात के जामनगर स्थित साधना कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड की एक इमारत की बताई जा रही है.
विपक्ष की महाबैठक में 27 नेताओं के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति, जानें 10 बड़ी बातें
Gujarat | An apartment building in Sadhana Colony collapsed today. Around 8 people were trapped under debris, and 5 rescued till now. The rescue operation is underway: Jamnagar MP Poonamben Maadam pic.twitter.com/KPpPm3eQlD
— ANI (@ANI) June 23, 2023
जानकारी के अनुसार इमारत देखते ही देखते भरभराकर गिर गई और 8 लोग मलबे में दब गए. जिनमें से तीन लोगों को जैसे-तैसे कर मलबे से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही अन्य पांच लोगों की इलाज जारी है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सांसद पूनमबेन और विधायक रिवाना जडेजा मौके पर पहुंचे. हादसे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कई इलाकों की फायर ब्रिगेड टीमों को जामनगर के लिए रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी तंग गली में होने की वजह से वहां तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचने में परेशानी हो रही है. मौके पर फिलहाल राहत कार्य जारी है.
महागठबंधन की बैठक पर बीजेपी का तंज, स्मृति ईरानी बोलीं- स्वार्थ का गठबंधन है
Gujarat | An apartment building in Sadhana Colony collapsed today. Around 8 people were trapped under debris, and 5 rescued till now. The rescue operation is underway: Jamnagar MP Poonamben Maadam pic.twitter.com/KPpPm3eQlD
— ANI (@ANI) June 23, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साधना कॉलोनी एक घनी आबादी वाला इलाका है. यहां लंबे समय से एक पुरानी इमारत काफी जर्जर हालत में खड़ी थी, जो आज यानी शुक्रवार को भरभरा कर गिर गई. माना जा रहा है कि अगर प्रशासन समय रहते कोई कदम उठा लेता तो आज यह हादसा न होता.
Source : News Nation Bureau