Gujarat Road Accident: गुजरात के बनासकांठा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां मंगलवार को टैंकर और लग्जरी बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सुइगाम के सोनेथ गांव के पास भारतमाला राजमार्ग पर हुआ है, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार लग्जरी बस गुजरात के जामनगर से राजस्थान की ओर जा रही थी. इस बीच गलत साइड से आ रहे टैंकर चालक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में लग्जरी बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए और 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घायलों को भेजा अस्पताल
इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सभी घायलों को 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस से भाभर, थराद सहित आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सुइगाम, भाभर और वाव थराद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि लग्जरी बस पलट गई. पुलिस ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सुइगाम के सरकारी जन स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया है.
तीर्थयात्रियों की पलटी थी बस
बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी बनासकांठा में ही तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की जान चली गई थी और 34 अन्य घायल हो गए थे. ये बस अंबाजी मंदिर से खेड़ा जिले के कठलाल वापस जा रही थी. इसके अंदर करीब 50 तीर्थयात्री सवार थे.
जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका
इसलिए हुआ था हादसा
पुलिस के अनुसार बस दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर एक पहाड़ी सड़क से नीचे उतर रही थी, तभी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने मीडिया को बताया था कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे बस पलट गई. 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आई थीं, जिनको सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था.
जरूर पढ़ें: Extra-Marital Affair: दूसरे की बीवी से भारी पड़ गई आशिकी, छत पर चढ़ते ही हुआ ऐसा कांड, वायरल हो रहा Video