Gujarat News: गुजरात में 15 मिनट बाद जिंदा हो गया मृत युवक, डॉक्टर हैरान; परिवार ने कहा- ये ईश्वर का चमत्कार है

Gujarat News: गुजरात में चमत्कार हो गया है. यहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन 15 मिनट बाद वह जीवित हो गया. डॉक्टर घटना से हैरान हैं. वहीं परिवार इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहा है.

Gujarat News: गुजरात में चमत्कार हो गया है. यहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया लेकिन 15 मिनट बाद वह जीवित हो गया. डॉक्टर घटना से हैरान हैं. वहीं परिवार इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gujarat Man Alive after 15 Minutes of Death

Gujarat News (Freepik)

Gujarat News: गुजरात के सूरत में चमत्कार हो गया हैै. चमत्कार ऐसा है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है. दरअसल, सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स का दिल धड़कना बंद हो गया था. डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए और उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का रोना शुरू हो गया. 15 मिनट ही बीते थे कि चमत्कार हो गया. मृत घोषित हो गए व्यक्ति का दिल फिर से धड़कने लगा. सूरत भर में ये खबर अब चर्चा का विषय है. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित का नाम- राजेश पटेल है, जो अंकलेश्वर के रहने वाले हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष है. गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने की वजह से सूरत के सिविल अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हार्ट फेल्योर की समस्या बताई थी. इलाज के दौरान ही उनका दिल अचानक रुक गया और ईसीजी मॉनिटर पर स्ट्रेट लाइन दिखने लगी. डॉक्टरों ने खुद से चेक किया तो धड़कनें सुनाई नहीं दी. डॉक्टरों ने फिर सीपीआर और दवाओं की मदद से राजेश को बचाने की कोशिश की लेकिन कोई फायद नहीं हुआ. अंत में मेडिकल टीम ने राजेश पटेल को मृत घोषित कर दिया. 

गुजरात की ये खबर भी पढ़ें- Garba Attack: गुजरात में गरबा पंडाल पर पथराव भीड़ ने दुकानों-गाड़ियों में लगाई आग, पुुलिस पर भी हमला

15 मिनट बाद लेकिन वह हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. मॉनिटर पर अचानक हार्टबीट दिखाई देने लगी. राजेश के शरीर में हरकत होने लगी. ये देखते ही मेडिकल टीम फिर से अलर्ट हो गई. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उनका दोबारा इलाज शुरू हो गया. 

सूरत सिविल अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. उमेश चौधरी ने बताया कि 30 साल के मेरे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है. पहली बार मैंने देखा कि स्ट्रेट लाइन वाले किसी व्यक्ति की सांसे दोबारा चालू हो गई हों. ये बहुत ही ज्यादा दुर्लभ घटना है.मरीज की हालत अब भी नाजुक है. आईसीयू में उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

परिवार ने कहा- ये ईश्वरीय चमत्कार है

डॉक्टर भले ही अब तक घटना को समझ नहीं पाए हों पर परिवार इसे सिर्फ ईश्वरीय चमत्कार मान रहा है. राजेश के भाई मेला पटेल का कहना है कि मेरे भाई को मृत करने के बाद डॉक्टर्स दूसरे मरीजों को देखने चले गए थे लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी सांसे दोबारा शुरू हो गईं. ये सिर्फ ईश्वर का चमत्कार है. 

अब कैसी है राजेश की तबियत

अस्पताल प्रशासन की मानें तो मरीज की स्थिति अभी वर्तमान है. हालांकि, अगले कुछ दिन उनके लिए अहम हैं. इस घटना ने डॉक्टरों को चौंका दिया है. घटना की वजह से लोगों में आस्था की एक नई लहर दौड़ गई है. 

gujarat
Advertisment