Vahli Dikri Yojana: इस योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर रही गुजरात सरकार, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Vahli Dikri Yojana: बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी राज्य सरकारें कोई ना कोई योजना अवश्य चलाती है. गुजरात सरकार भी ऐसी ही एक योजना चलाती है. आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

Vahli Dikri Yojana: बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी राज्य सरकारें कोई ना कोई योजना अवश्य चलाती है. गुजरात सरकार भी ऐसी ही एक योजना चलाती है. आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gujarat Vahli Dikri Yojna

इस योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर रही गुजरात सरकार Photograph: (Social Media)

Gujarat Vahli Dikri Yojana: बेटियों के जन्म के साथ ही हर माता-पिता उनकी पढ़ाई-लिखाई और शादी के खर्चों का हिसाब लगाने लगते हैं. जिसके लिए सभी राज्य सरकारें बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं. जिनका लाभ उन्हीं को मिलता है जो इस योजना के पात्र होते हैं. गुजरात सरकार भी ऐसे ही एक योजना चलाती है. जिससे बेटियों की शिक्षा के साथ उनकी शादी के लिए भी सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाती है. इस योजना का नाम है गुजरात वाहली डिकरी योजना. इस योजना को गुजरात सरकार ने 2024 में शुरू किया था.

क्या है इस योजना का मकसद

Advertisment

गुजरात सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का मकसद राज्य की बेटियों को समाज में आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर करना है. इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों की वित्तीय मदद करती है. जिससे वो अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके साथ ही उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. हालांकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बेटियों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक स्थिरता देना है. इस योजना के द्वारा राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा और विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. जिससे गुजरात सरकार बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है. जिससे वे भी समाज में पुरुषों के समान सम्मानजनक स्थान हासिल कर सकें.

जानें क्या हैं गुजरात वहाली डीकरी योजना का फायदा

गुजरात सरकार की इस योजना के तहत प्रथम पुत्री योजना 2024 के अनुसार राज्य सरकार पहली और दूसरी बेटी को एक लाख 10 हजार रुयये की आर्थिक मदद करती है. पात्र उम्मीदवारों को ये धनराशि तीन किस्तों में दी जाती है. योजना के तहत पहली किस्त बेटी के स्कूल में प्रवेश के समय, जबकि दूसरी किस्त 10वीं कक्षा पूरी करने पर तथा आखिरी किस्त उसकी शादी के समय या उसके 18 साल की होने पर दी जाती है.

राज्य सरकार की इस योजना का मकसद बेटियों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना है. साथ ही बेटियां भी बेटों की तरह भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना का लाभ उन्हीं बेटियों को दिया जाएगा. जो सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता रखती होंगी. साथ ही इस योजना का लाभ परिवार की पहली और दूसरी बेटी को ही मिलेगा. इस योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. लाभार्थी गुजरता का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है.

इस योजना का ऐसे मिलेगा लाभ

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करने चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है. इनमें बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, लाभार्थी के नाम से बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज का फोटो.

ये भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, नौकरी को लेकर उठाया ये ऐतिहासिक कदम

Gujarat News in hindi Government scheme Gujarat Government Scheme gujarat government
Advertisment