Gujarat : खाना कम पड़ा तो दूल्हे के घरवाले हुए नाराज, पुलिस ने थाने में कराई शादी

गुजरात के सूरत में अजब मामला सामने आया है. यहां पर एक शादी टूटते-टूटते बच गई. इस शादी को कराने में पुलिस ने बड़ा योगदान दिया. गुजरात के सूरत में एक अजब मामला सामने आया है. यहां शादी में खाना कम पड़ने के कारण बारात वापस लौट गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
gujarat marriage

gujarat marriage (social media)

गुजरात के सूरत में एक अजब मामला सामने आया है. यहां शादी में खाना कम पड़ने के कारण बारात वापस लौट गई. इस दौरान लड़की के परिवार ने मदद की गुहार लगाई. तब  पुलिस ने पहल करते हुए थाने में ही शादी करवाई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार  शाम को सूरत के वराछा थाना क्षेत्र के श्री लक्ष्मी नारायण हॉल में शादी सामारोह जारी था. शादी के वक्त बारातियों के लिए खाना कम पड़ गया. इससे नाराज होकर दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ दी और बारात वापस ले गए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: अमिताभ-जया बच्चन की ये बहू जेल में गुजार चुकी हैं 2 साल, दिखने में हैं बेहद सिजलिंग, कहलाती हैं ओटीटी की क्वीन

लड़का शादी के लिए तैयार था

दुल्हन अंजली कुमारी ने हिम्मत नहीं हारी और अपने परिवार के साथ वराछा पुलिस थाने पहुंच गई. यहां पर उसने आपबीती बताई. पुलिस ने तुरंत इस केस को गंभीरता से लिया. दूल्हे राहुल प्रमोद महंतो के घर जाकर उसके परिवार को समझाने का प्रयास किया. दूल्हे के माता-पिता नहीं मानें. मगर लड़का शादी के लिए तैयार था. ऐसे में पुलिस राहुल को थाने ले आई. वहीं जयमाला पहनाकर दोनों की शादी कराई गई.

मेहमानों के बीच तनाव ज्यादा हो गया

दरअसल, राहुल प्रमोद महंतो और अंजलि कुमारी मितुसिंह की शादी रविवार रात वराछा के लक्ष्मीनगर वाडी में हो रही थी. खाने के वक्त भोजन की कमी ने दूल्हे के परिवार को नाराज कर दिया. उन्होंने इसे अपमान के रूप में ले लिया. इस दौरान करीब 100 बारातियों और दुल्हन पक्ष के मेहमानों के बीच तनाव ज्यादा हो गया. बहस आरंभ हो गई. मामला तब बिगड़ गया कि जब दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन को ले जाने  से  इनकार कर दिया. बाद में सभी वहां से निकल गए. 

Newsnationlatestnews gujarat newsnation surat
      
Advertisment