अमिताभ-जया बच्चन की ये बहू जेल में गुजार चुकी हैं 2 साल, दिखने में हैं बेहद सिजलिंग, कहलाती हैं ओटीटी की क्वीन

Know about amitabh-jaya this Daughter in law: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप सब जानते हैं, लेकिन आज हम आपको इनकी एक ऐसी बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जेल में 2 साल गुजार चुकी हैं.

Know about amitabh-jaya this Daughter in law: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप सब जानते हैं, लेकिन आज हम आपको इनकी एक ऐसी बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जेल में 2 साल गुजार चुकी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Proj्ेम ्ेect (68)

बच्चन परिवार की बहू लगत हैं ये एक्ट्रेस (Photo: Social Media)

Know about amitabh-jaya this Daughter in law: बच्चन परिवार और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बारे में तो आप सब जानते हैं. लेकिन आज हम आपको इस परिवार की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद सिजलिंग हैं. वहीं ये जेल में भी 2 साल ब‍िता चुकी हैं. आज ये ओटीटी की क्वीन कहलाती है. वह कई फिल्मों में अपनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस कर चुकी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

Advertisment

इन फिल्मों में किया है काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम तिलोत्तमा शोम है, जो फिल्मी दुनिया में, खासतौर से ओटीटी पर सक्रिय हैं. वो 'मेंटलहुड', 'डेल्ही क्राइम', 'कोटा फैक्टरी', 'द नाइट मैनेजर' और 'लस्ट स्टोरी 2' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को पाताल लोक सीजन 2 में भी देखा गया था, जिसमें वह नागालैंड पुलिस अधिकारी 'मेघना बरुआ के रोल में नजर आई थीं. इसी किरदार के बाद वह ओटीटी की क्वीन कहलाने लगीं.

जेल में सीखी एक्टिंग

वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि तिलोत्तमा शोम 2 साल जेल में बि‍ता चुकी हैं. हालांकि, तिलोत्तमा शोम किसी जुर्म के इल्जाम के चलते जेल नहीं गईं, बल्कि वह न्यूयॉर्क में जेल में बंद लोगों की साइकोलॉजी की स्टडी कर रही थीं. इसलिए उन्हें न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड जेल में दिन बिताने पड़े थे. वहीं जेल में रहने के दौरान तिलोत्तमा कई ऐसे बंदियों से भी मिलीं जिन पर हत्या का इल्जाम था. तिलोत्तमा शोम मानती हैं कि इस जेल में रह कर उन्हें एक्टिंग की सीख भी मिली. उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोई कोर्स नहीं किया है. इस बारे में बात करते हुए तिलोत्तमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेल में रह कर ही उन्हें क्राइम और क्रिमिनल को नजदीक से देखने का मौका मिला. साथ ही ह्यूमन बिहेवियर भी समझने का मौका मिला. था.

बच्चन परिवार की लगती हैं बहू

वहीं आपको बता दें कि तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी बेहद खास रिश्ता है. असल में वो जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के बेटे कुणाल की पत्नी हैं. इस रिश्ते से अमिताभ बच्चन तिलोत्तमा के ससुर हुए तो वहीं, जया बच्चन सास. वहीं तिलोत्तमा  दिखती भी काफी खूबसूरत और हसीन हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें आप उनकी खूबसूरती देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा, सिंगर को फैन ने की किस करने की कोशिश, फिर हुआ क्या वीडियो में खुद देखें

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan Bachchan Family तिलोत्तमा शोम Tillotama Shome Tillotama Shome marriage Tillotama Shome marriage with Kunal Ross Tillotama Shome brother-in-law Abhishek Bachchan
      
Advertisment