/newsnation/media/media_files/2025/02/03/sve3zV6s9PBRrwH6wlBu.jpg)
गुरु रंधावा को सेल्फी ले रही फैन ने किया KISS
Guru Randhawa viral video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit narayan) इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं, जिसमें वह एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी कुछ फीमेल फैंस को किस करते नजर आए थे. वहीं उदित नारायण के बाद अब हाल ही में फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का एक वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें लाइव शो (live show) में फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी क्लिक करने के बाद उन्हें किस करने की कोशिश करती है. हालांकि इसके बाद गुरु रंधावा ने जो किया है, वो लोगों का दिल जीत रहा है.
गुरु रंधावा को सेल्फी ले रही फैन ने किया KISS
दरअसल, गुरु रंधावा का ये वीडियो पुराना है, लेकिन उदित नारायण के किसिंग सीन के बाद यह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाइव शो के दौरान सिंगर से मिलने एक फैन स्टेज पर आती है. इसके बाद वह गुरु रंधावा के साथ पहले सेल्फी क्लिक करती है और फिर उन्हें किस करने की कोशिश करती है. लेकिन गुरु रंधावा तुरंत अपने पैर पीछे खींच लेते हैं और दूर से ही फैन से बात करते हैं. सिंगर का ये बिहेवियर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
अब इस वीडियो पर कमेंट कर लोग सिंगर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'उन्होंने अपने पैर पीछे ले लिए.. बहुत खूब.' एक और यूजर ने लिखा- 'उदित जी सीखो आप देखो अच्छे से वीडियो को' गुरु रंधावा ऑलवेज फेवरेट पाजी, लव यू.', वहीं एक और यूजर ने लिखा है- फैंस को खुद पर संयम रखना चाहिए और कलाकार की व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. इसी तरह से तमाम फैंस गुरु रंधावा के इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Naagin 7: चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे छिपी है सर्व श्रेष्ठ नागिन? एकता कपूर लेकर आ रहीं हैं नई कहानी