/newsnation/media/media_files/2025/02/03/IvV7BudFooDL7ur3756V.jpg)
एकता कपूर ने की नागिन 7 की अनाउंसमेंट
Naagin 7: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो की बात करें तो उसमें नागिन (Naagin) सारीज का नाम भी शामिल है. इसके अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. एकता हर बार शो की कास्टिंग पर बहुत जोर देती हैं. उनकी नागिन हमेशा परफेक्ट होती हैं. अब तक मौनी रॉय, सुरभि ज्योति,अनीता हसनंदानी, निया शर्मा,अदा खान, करिश्मा तन्ना, हिना खान, सुरभि चंदना,तेजस्वी प्रकाश समेत कई एक्ट्रेस एकता के शो में नागिन बनकर अपना कहर बरपा चुकी हैं. इस सभी एक्ट्रेस को नागिन के किरदार में लोगों ने खूब पंसद किया.
आ रहा नागिन का 7वां सीजन
वहीं अब हाल ही में एकता कपूर ने नागिन के 7वें सीजन की अनाउंसमेंट भी कर दी है. जी हां, हर कोई इस शो का काफी समय से इंतजार कर रहा था. कई समय पहले मेकर्स ने शो की झलक दिखाते हुए सीजन 7 की घोषणा की थी. अब इस बीच एकता कपूर ने फैंस को 'नागिन 7' को लेकर वीडियो पोस्ट कर 'नागिन 7' को लेकर बड़ा अपडेट दिया, जिसे सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
एकता ने बताया कैसी होगी नागिन?
सामने आए वीडियो में एकता कपूर अपनी टीम के साथ मीटिंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह इनसे पूछती हैं कि 'नागिन' कहाँ है? एकता के इस सवाल का जवाब देते हुए वहां बैठी एक लड़की कहती है कि 'नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे, जहां पर होनी चाहिए वहीं पर है.' जिसपर एकता कहती हैं, 'अब सर्व सर्व सर्व सर्व श्रेष्ठ नागिन क्रिएट करने का समय आ गया है.' वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी एकता ने 'नागिन 7' (Naagin 7) लिखा हुआ है. फैंस लगातार एकता कपूर के इस पोस्ट पर अपनी खुशी जताते हुए कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अंदर से कैसा दिखता है आलिया भट्ट का सुसराल, बेडरूम से लेकर हॉल तक सबकुछ है बेहद खूबसूरत