/newsnation/media/media_files/2025/02/03/SikbI5dDJlsQKET8mzVj.jpg)
IAlia Bhatt House Inside Photos Image Source- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/RG15bHRjMAYWWWgJFPrS.jpg)
आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ मुंबई के जूहू में एबी नायर रोड में स्थित सिल्वर बीच अपार्टमेंट में रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/daoWegWPdsM5fW4KZec7.jpg)
इसी घर में आलिया और रणबीर लिव इन में रहते थे और यहीं कपल ने शादी भी की थी. कपल ने इस घर को बेहद ही यूनिक तरीके से सजाया है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/ornRYNpnZkxkVCOJdche.jpg)
आलिया भट्ट के ड्राइंग रूम में पीले और नीले रंग के सोफे रखे गए हैं. एक दीवार पर वूडन वर्क किया गया है. वहीं, रणबीर के फेवरेट नंबर 8 की टी-शर्ट भी लगाई गई है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/Pf2QkssoIF9oKOYnk2BU.jpg)
एक्ट्रेस के घर में एक एरिया में बार भी बनाया गया है. वहीं एक हॉल की दीवार में पूरे कपूर खानदान के फोटो फ्रेम लगाए गए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/n1JrQz98m1QkkHuVP3LQ.jpg)
आलिया भट्ट का बेडरूम भी बेहद यूनिक है. एक्ट्रेस ने इसे व्हाइट-ग्रे कलर से सजाया है. साइड में वूडन टेबल और सोफा कुर्सी भी रखी गई है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/u6QxG7aal5elcBn2t6zE.jpg)
वहीं उनके रूम की एक दीवार में एंटिक मिरर भी लगाया गया है. जिसके साइड में लैंप्स लगे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/0YtrOdX0pobGSfDHQFyN.jpg)
आलिया अपने घर में ही वर्क आउट करती हैं. वहीं उनके घर में ओपन क्लोसेट है, जिसके सामने मिरर भी लगा हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/YETPWLrXviphDVR84Acp.jpg)
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही राहा के नाम का भी सोफा चेयर बनवाया है, जो पिंक कलर का है.