/newsnation/media/media_files/2025/03/14/t0LzZ9FiQ2MPyYk7v9Sm.jpg)
Rajkot Fire Breakout: गुजरात के राजकोट से दर्दनाक खबर सामने आई है. रंगों के त्योहार होली पर राजकोट स्थित एक भवन की इमारत में आग लग गई. आग की इस घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. यही नहीं इस हादसे में कई लोगों को घायल होने की सूचना मिली है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुजरात के राजकोट स्थित एक एस्लांटिक बिल्डिंग में आग लगने से हुआ है. बताया जा रहा है कि इस आग लगने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के जख्मी होने की भी जानकारी है. यही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए भी है. इनकी संख्या भी 30 के आस-पास बताई जा रही है.
#WATCH | Gujarat | Fire broke out at Atlantis Building in Rajkot. Fire teners are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/phRYEBqkq5
— ANI (@ANI) March 14, 2025
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
आग लगने की घटना के बाद तुरंत आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया. वहीं दमकल विभाग और प्रशासन को भी इसकी सूचना की गई. तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य के तहत घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां पर इनका उपचार किया जा रहा है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस की ओऱ से आग कैसे लगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जबकि कुछ लोग अन्य कारण बता रहे हैं. हालांकि अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें - Jalgaon Train Accident: होली पर रेल हादसा, अमरावती एक्स्प्रेस के इंजन में लगी आग, ट्रक के टक्कर बनी वजह