Rajkot Fire Breakout: गुजरात में बड़ा हादसा, राजकोट की बिल्डिंग में आग लगने से 3 की मौत कई घायल

गुजरात से होली के पावन पर्व पर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक हादसे में तीन लोगों को मारे जाने की जानकारी सामने आई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

गुजरात से होली के पावन पर्व पर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक हादसे में तीन लोगों को मारे जाने की जानकारी सामने आई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gujarat Rajkot Fire Breakout

Rajkot Fire Breakout: गुजरात के राजकोट से दर्दनाक खबर सामने आई है. रंगों के त्योहार होली पर राजकोट स्थित एक भवन की इमारत में आग लग गई. आग की इस घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. यही नहीं इस हादसे में कई लोगों को घायल होने की सूचना मिली है. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुजरात के राजकोट स्थित एक एस्लांटिक बिल्डिंग में आग लगने से हुआ है. बताया जा रहा है कि इस आग लगने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के जख्मी होने की भी जानकारी है. यही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस बिल्डिंग में कई लोग फंसे हुए भी है. इनकी संख्या भी 30 के आस-पास बताई जा रही है. 

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

आग लगने की घटना के बाद तुरंत आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया. वहीं दमकल विभाग और प्रशासन को भी इसकी सूचना की गई. तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य के तहत घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां पर इनका उपचार किया जा रहा है. 

घटना की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस की ओऱ से आग कैसे लगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जबकि कुछ लोग अन्य कारण बता रहे हैं. हालांकि अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. 

यह भी पढ़ें - Jalgaon Train Accident: होली पर रेल हादसा, अमरावती एक्स्प्रेस के इंजन में लगी आग, ट्रक के टक्कर बनी वजह

rajkot Gujarat news today Gujarat News in hindi fire breakout
      
Advertisment