Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में होली के पर्व पर सुबह-सुबह भीषण ट्रेन हादसा हो गया. यहां तड़के 4 बजे मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक अनाज से लदा हुआ था और पुराने रेलवे गेट से गुजर रहा था तभी जलगांव के बोदवड से गुजर रही ट्रेन से टकरा गया.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रेन के इंजन ने आग पकड़ ली और बुरी तरह से जलने लग गया. हालांकि, बाद में इसे तुरंत बुझाया गया. हालांकि, गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची. इस टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला. थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर यातायात भी बाधित हो गया था.
ये है हादसे की वजह
बता दें कि बोदवड रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां एक नया पुल बन चुका है. हालांकि, स्थानीय वाहन चालकों को इस बदलाव के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं थी. घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और शुक्रवार की सुबह एक ट्रक चालक गेहूं से लदा ट्रक लेकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, लेकिन रेलवे फाटक बंद था, जिसे तोड़ते हुए ट्रक ट्रैक पर पहुंच गया, लेकिन इसी बीच अमरावती एक्सप्रेस तेज गति से वहां आ गई.
ट्रेन ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ
ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रक आता देख स्थिति को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, हालांकि ट्रेन को पूरी तरह रोक नहीं सका. नतीजतन, ट्रक ट्रेन के इंजन से टकरा गया और करीब 500 मीटर तक घिसटता चला गया. हादसे के दौरान ट्रेन चालक की सूझबूझ काम आई और उसने पूरी सतर्कता बरती और तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. यही वजह रही कि बड़ा हादसा होने से पहले टल गया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मी को कोई चोट नहीं आई और जान-माल का कोई नुकसान भी होते-होते रह गया.