Advertisment

Gujarat Election: मतगणना के बीच जानें 2017 में किस दल का कैसा रहा परफॉर्मेंस

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होने जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
bjp in gujarat election first phase

Gujarat Assembly Election 2022( Photo Credit : File)

Advertisment

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव पर मतगणना जारी है.  जीत के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए ना सिर्फ ये चुनाव बल्कि पहला चरण भी बड़ा चैलेंज है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का गृह राज्य होने के चलते गुजरात का रण जीतना बीजेपी (BJP) के लिए नाक का सवाल है, वहीं पहले चरण की बात 89 सीट पर मतदान हुआ था. इस चरण में सभी दलों के 2017 के परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था.  

ऐसे में बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है कि, इस चरण के नतीजे उसके पक्ष में ताकि जीत का रास्ता सुनिश्चित कर सके. वहीं अन्य दलों कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए इसी चरण में बीजेपी को और पीछे धकेलने की मंशा है ताकि उन्हें भी चुनाव में बढ़त मिले और जीत का रास्ता भी आसानी से तय कर सकें. वैसे तो आम आदमी पार्टी के लिए पहला विधानसभा चुनाव है, लेकिन इस चरण में बीते वर्ष किस पार्टी ने कैसा परफॉर्म किया इस पर एक नजर डालते हैं. 

यह भी पढ़ें - Gujarat Election: पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को, जानें इस फेज से जुड़ी जरूरी बातें

पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान
एक दिसंबर को गुजरात के रण का पहली परीक्षा थी. पहले चरण के लिए 89 सीटों को जीतने के लिए वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण में सभी दलों के कुल 788 उम्मीदवार अपने-अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल 19 जिले कवर हो रहे हैं. यही वजह है कि इस चरण में बढ़त बढ़ाने वाली पार्टी के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी. दो करोड़ से ज्यादा मतदाता इस चरण में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

2017 में 89 सीटों पर दलों का प्रदर्शन
बीते विधानसभा चुनाव यानी वर्ष 2017 में पहले चरण की 89 सीटों की बात की जाए तो यहां 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस वोटिंग के साथ बीजेपी ने कुल 89 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 39 सीटें आई थीं. यानी बीजेपी आधे से कुछ अधिक सीटों को जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा दो सीटों पर बीटीपी और एनसीपी को सफलता हाथ लगी थी. 

बीजेपी के लिए चुनौती
वर्ष 2017 में बीजेपी ने कुल 89 सीटों में से 48 पर कब्जा जमाया यानी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये 50 फीसदी से कुछ अधिक रहा. नतीजा इस चुनाव में बीजपी तिहाई का आंकड़ा छू नहीं पाई और कुल 99 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. ऐसे में इस बार बीजेपी के लिए चुनौती है कि पहले चरण के बंपर सीटों पर कब्जा जमाए ताकि तिहाई के आंकड़े को तो छुए ही साथ ही जीत का रास्ता भी सुनिश्चित कर ले. 

सौराष्ट्र-कच्छ में बड़ी टक्कर
पहले चरण में सौराष्ट्र और कच्छ बीजेपी की राह का बड़ा रोड़ा बन सकते हैं. यहां बीते चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इन इलाकों में कुल 65 सीटें आती हैं, इनमें से 28 को कांग्रेस ने फतह किया जबकि, बीजेपी को 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इस बार बीजेपी के लिए जरूरी है कि वो सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में बेहतर प्रदर्शन करें. 

यह भी पढ़ें - Gujarat Election: किसी के पास नहीं एक भी रुपया तो कई कर्ज में डूबे प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, इनकी संपत्ति जान रह जाएंगे दंग

मोरबी फिर बिगाड़ सकता है खेल
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पहले चरण यानी जिन 19 जिलों में मतदान होना है वहां बीजेपी को सात जिलों से सिर्फ निराशा हाथ लगी. खास तौर पर मोरबी इस बार भी बीजेपी का खेल बिगाड़ सकता है. दरअसल 2017 के चुनाव में 7 जिलों में भारतीय जनता पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. इन सात जिलों में मोरबी प्रमुख रूप से शामिल है. इस वर्ष मोरबी पुल हादसा किसी से छिपा नहीं 150 लोगों की मौत की वजह से गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी हुई. 

इन जिलों पर बीजेपी की नजर
बीजेपी के लिए जिन सात जिलों में खाता नहीं खुला उन पर इस बार नजर रहेगी. ये जिले हैं मोरबी, सोमनाथ, अरावली, नर्मदा, डांग्स, अमरेली और तापी.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात की 182 सीटों पर मतगणना जारी 
  • पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए हुई थी वोटिंग
  • 2 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने किया वोट 

 

उप-चुनाव-2022 Gujarat First Phase Voting Gujarat election गुजरात चुनाव पहले चरण का मतदान Gujarat Polls 2022 गुजरात चुनाव गुजरात न्यूज gujarat election 2022 BJP In Gujarat
Advertisment
Advertisment
Advertisment