/newsnation/media/media_files/2025/11/23/bhavnagar-illegal-encroachments-2025-11-23-14-03-47.jpg)
भावनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर Photograph: (ANI)
गुजरात के भावनगर जिले के अकवाड़ा इलाके में रविवार को प्रशासन का बुलडोजल जमकर दौड़ा. जहां 24 मीटर चौड़ी टीपी रोड को पूरा करने के लिए एक बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया. गुजरात के अधिकारियों ने इस बुनियादी ढांचा परियोजना के लिये दारुल उलूम मदरसा और उसके आसपास 1,500 वर्ग मीटर में फैले अवैध अतिक्रमणों को हटा दिया. इस दौरान भावनगर जिला पुलिस और नगर निगम की टीमों कड़ी सुरक्षा के बीच तोड़फोड़ करती हुई दिखाई दी.
अवैध हॉस्टल और फ्लैट्स को किया ध्वस्त
प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने के लिए रविवार सुबह अभियान शुरू किया. जिसमें चार जेसीबी और तीन हिताची उत्खनन मशीनों सहित कई भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया. नगर निगम ने मदरसे से सटे छह अवैध रूप से निर्मित फ्लैटों और एक छात्रावास के कमरे को बुलडोज़र से गिरा दिया, जिससे सड़क के विस्तार के लिए पर्याप्त जगह खाली हो गई. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने और तोड़फोड़ कार्य को बिना रोकटोक करने के लिए एलसीबी और एसओजी जैसी विशेष इकाइयों के साथ लगभग 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
मदरसे के एक ब्लॉक को किया ध्वस्त
इस दौरान डीएसपी नितेश पांडे ने बताया कि, "मदरसे का एक ब्लॉक सड़क निर्माण के काम में बाधा डाल रहा था और उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद इसे गिरा दिया गया. हमने यहां सुरक्षा के लिए 150 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त कर रही है."
#WATCH | Gujarat | Major demolition carried out in Akwada area in Bhavnagar under tight security
— ANI (@ANI) November 23, 2025
(Source: Bhavnagar Municipal Corporation) pic.twitter.com/EVOR6LaTbF
खाली कराए गए फ्लैट और हॉस्टल
अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले प्रशासन ने फ्लैटों और छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को पहले ही अपना सामान लेकर परिसर खाली करने कहा गया था. इसके बाद सभी छात्र और वहां रहने वाले लोगों ने अपना सामान बाहर निकाल लिया. उसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने सिर्फ टीपी रोड को बाधित करने वाले अवैध निर्माणों को ही निशाना बनाया. हालांकि मदरसे के मुख्य ढांचे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया. बता दें कि अतिक्रमण हटाने से पहले ही नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए थे, जिससे तोड़फोड़ की कार्रवाई उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा सके.
ये भी पढ़ें: पंजाब की राजनीति में मचे बवाल पर केंद्र सरकार ने पक्ष रखा, गृह मंत्रालय बोला-अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया
अवैध अतिक्रमण पर पूरे राज्य में हो रही कार्रवाई
बता दें कि इनदिनों गुजरात सरकार पूरे राज्य में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसमें गिर सोमनाथ ज़िला भी शामिल है, जहां 1,300 वर्ग मीटर से ज़्यादा अतिक्रमित ज़मीन को मुक्त कराया गया है. राज्य सरकार, अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए, सरकारी ज़मीन पर बने अवैध धार्मिक, व्यावसायिक और आवासीय ढांचों को ध्वस्त कर रही है. जिससे वहां पार्क, खेल के मैदान, सामुदायिक केंद्र और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का निर्माण किया जा सके.
ये भी पढ़ें: देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज होंगे रिटायर, जानें कौन हैं नए CJI जस्टिस सूर्यकांत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us