आम आदमी पार्टी ने किसानों के हालात पर चिंता जताई, सभी मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों से कहा, सरकार के दमन के खिलाफ सभी एकजुट होकर सड़क पर उतरें और अपनी मांगे मनवाएं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों से कहा, सरकार के दमन के खिलाफ सभी एकजुट होकर सड़क पर उतरें और अपनी मांगे मनवाएं

author-image
Mohit Saxena
New Update
Arvind Kejriwal gujarat visit

अरविंद केजरीवाल Photograph: (X@ArvindKejriwal)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किसानों की आवाज उठा रहे पार्टी के नेता प्रवीण राम और राजू करपड़ा की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई है. किसानों के पक्ष में आवाज़ उठाने के जुर्म में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दो नेताओं प्रवीण राम और राजू करपड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि गुजरात के किसान बेहद दुखी हैं और अपने हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. बीते कुछ दिनों से जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में किसानों ने दो प्रमुख मांगों पर महापंचायत बुलाई. पहली मांग 'करदा प्रथा' के खिलाफ थी. इस दौरान किसान मंडी में फसल बेचने जाता है, जहां फसल के दाम को लेकर व्यापारी से सहमति बन जाती है. 

फसल का सही दाम की मांग करना जायज 

मसलन व्यापारी 1400 रुपए प्रति क्विंटल फसल लेने को तैयार हो जाता है. इसके बाद वह 10-20 फीसद फसल 1400 रुपए में तो ले लेता है, लेकिन कुछ व्यापारी बदमाशी करते हैं और ‘करदा प्रथा’ के तहत किसान से  कहते हैं कि उसकी बाकी फसल खराब है. फिर व्यापारी बाकी फसल के कम दाम देते हैं. गुजरात में करीब सभी किसानों के साथ यह शोषण हो रहा है. किसानों की मांग है कि बिना शोषण के तय दर पर पूरी फसल खरीदी जाए. किसान का अपनी फसल का सही दाम की मांग करना जायज है.

करीब 85 किसानों पर एफआईआर दर्ज कर दी

अरविंद केजरीवाल के अनुसार, किसानों की दूसरी मांग एपीएमसी की सरकारी मंडी से जुड़ी है. कानून यह कहता है कि जब किसान अपनी फसल लेकर सरकारी मंडी में जाता है तो वहीं पर व्यापारी उसकी सारी फसल खरीद लेगा. मगर व्यापारी ऐसा नहीं करते हैं. व्यापारी किसानों से अपनी फसल 30-40 किलोमीटर दूर स्थित अपनी फैक्ट्री या गोदाम में पहुंचाने के लिए कहते हैं. ऐसे में किसान को खुद ट्रांसपोर्ट का खर्चा उठाना पड़ता है.

अब किसान चाहते हैं कि मंडी में ही उनकी फसल की खरीद पूरी हो जाए. व्यापारी खुद फसल को ले जाए. इन दो मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को बोटाद जिले के हड़दड़ गांव में महापंचायत हो रही थी. यहां पर किसान एकत्र हो रहे थे. मगर 30 साल से गुजरात पर राज कर रही भाजपा सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. करीब 85 किसानों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात सरकार से कहना चाहता हूं कि किसानों की सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए. गरीब किसानों के खिलाफ दर्ज सारे केस वापस हों. गुजरात के सभी किसानों को एकजुट होकर सड़क पर उतरना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी ने 101 उम्मीदवारों की लिस्ट में चला ये खास कार्ड, साफ कर दिया अपना एजेंडा

Newsnationlatestnews newsnation Aam Aadmi Party AAP aam aadmi party gujarat
Advertisment