/newsnation/media/media_files/2025/12/25/gbcdc-educational-loan-scheme-2025-12-25-21-13-45.jpg)
एजुकेशनल लोन स्कीम Photograph: (meta ai)
गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत गुजरात पिछड़ा वर्ग विकास निगम (GBCDC) द्वारा एजुकेशनल लोन स्कीम लागू की जा रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च तकनीकी और प्रोफेशनल शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर देना इस योजना की प्राथमिकता है.
ऋण की राशि और ब्याज दर
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 15,00,000 रुपये तक का ऋण स्वीकृत किया जाता है. पुरुष छात्रों के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष और महिला छात्रों के लिए 3.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है. ऋण योगदान में 90 प्रतिशत राशि नेशनल कॉरपोरेशन, 5 प्रतिशत राज्य सरकार और 5 प्रतिशत लाभार्थी द्वारा वहन की जाती है.
ऋण में शामिल खर्च और पुनर्भुगतान
ऋण राशि में प्रवेश शुल्क, ट्यूशन फीस, आवास और भोजन से संबंधित खर्च शामिल होते हैं. ऋण का पुनर्भुगतान 60 समान मासिक किस्तों में करना होगा. कोर्स पूरा होने के 6 महीने के भीतर या नौकरी मिलने के 1 महीने बाद, जो भी पहले हो, पुनर्भुगतान शुरू करना अनिवार्य है.
पात्रता शर्तें क्या है?
आवेदक का गुजरात का निवासी होना अनिवार्य है और वह सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए. परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. छात्र ने केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आयोजित मान्यता प्राप्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया हो और कक्षा 12 या योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों.
मान्य पाठ्यक्रम क्या क्या होगा?
योजना के अंतर्गत MBA, MCA, AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कोर्स, मेडिकल और संबद्ध शिक्षा जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी तथा हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं. जिन छात्रों की पारिवारिक आय 1,50,000 रुपये तक है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
अपात्रता और नियम क्या है?
मैनेजमेंट कोटा से प्रवेश लेने वाले छात्र योजना के पात्र नहीं हैं. ATKT वाले या पिछले सेमेस्टर में असफल छात्रों को दूसरे सेमेस्टर की फीस नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्राप्त सहायता राशि घटाकर ही ऋण स्वीकृत किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक छात्र GBCDC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मार्कशीट, प्रवेश पत्र, फीस संरचना प्रमाण पत्र, बैंक विवरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है. योजना से जुड़े इस कदम को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सहयोग माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पशु पालन योजना: गुजरात में सफाई कामगारों और उनके आश्रितों को मिलेगा सस्ता ऋण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us