Flower Show 2026: अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो 2026 का भव्य आगाज, दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

Flower Show 2026: अहमदाबाद में इंटरनेशनल फ्लावर शो 2026 की शुरुआत हो गई है. ‘भारत एक गाथा’ थीम पर आधारित इस भव्य आयोजन में 30 लाख फूलों से सजावट की गई है और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए हैं.

Flower Show 2026: अहमदाबाद में इंटरनेशनल फ्लावर शो 2026 की शुरुआत हो गई है. ‘भारत एक गाथा’ थीम पर आधारित इस भव्य आयोजन में 30 लाख फूलों से सजावट की गई है और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Ahmedabad-flower-show-2026

Flower Show 2026: गुजरात के अहमदाबाद में नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फ्लावर शो का भव्य शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट पर इस शो का उद्घाटन किया. यह फ्लावर शो 22 जनवरी 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. इस आयोजन में करीब 30 लाख फूलों का उपयोग किया गया है. बता दें कि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित यह 14वां अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो है. इस वर्ष इसकी थीम “भारत एक गाथा” रखी गई है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय एकता और आधुनिक भारत की झलक को दर्शाती है. यह फ्लावर शो अटल ब्रिज के पास आयोजित किया गया है और बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है. खास बात ये है कि इस फ्लावर शो ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है.

Advertisment

बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस साल फ्लावर शो ने एक साथ दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. पहला रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े फूल मंडल का है. इस विशाल मंडल का व्यास करीब 33.6 मीटर और क्षेत्रफल 886.789 वर्ग मीटर मापा गया है, जो पुराने रिकॉर्ड से काफी बड़ा है.

दूसरा गिनीज रिकॉर्ड लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सबसे बड़े फूलों से बने पोर्ट्रेट का है. इस पोर्ट्रेट की लंबाई 41.17 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और कुल क्षेत्रफल 329.360 वर्ग मीटर है. यह अब दुनिया का सबसे बड़ा फूलों से बना पोर्ट्रेट घोषित किया गया है.

6 जोन में बंटा है फ्लावर शो

आपको बता दें कि फ्लावर शो को कुल छह जोन में बांटा गया है. हर जोन में भारत के अलग-अलग पहलुओं जैसे त्योहार, नृत्य, पौराणिक भारत और सांस्कृतिक विरासत को फूलों के माध्यम से दिखाया गया है. शो में ऑडियो गाइड और क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे दर्शक फूलों और जोन की जानकारी ले सकते हैं.

टिकट की जानकारी

सोमवार से शुक्रवार तक टिकट की कीमत 80 रुपये है, जबकि शनिवार और रविवार को 100 रुपये रखी गई है. वहीं, भीड़ से बचने के लिए सुबह 8 से 9 बजे और रात 10 से 11 बजे के प्राइम स्लॉट में 500 रुपये का टिकट रखा गया है. यह फ्लावर शो अहमदाबाद और गुजरात को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला एक यादगार आयोजन बन गया है.

यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए गुजरात सरकार की एजुकेशनल लोन स्कीम, 15 लाख रुपये तक का लाभ

gujarat gujarat-news
Advertisment