/newsnation/media/media_files/2026/01/02/ahmedabad-flower-show-2026-2026-01-02-12-42-21.jpg)
Flower Show 2026: गुजरात के अहमदाबाद में नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फ्लावर शो का भव्य शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट पर इस शो का उद्घाटन किया. यह फ्लावर शो 22 जनवरी 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. इस आयोजन में करीब 30 लाख फूलों का उपयोग किया गया है. बता दें कि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित यह 14वां अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो है. इस वर्ष इसकी थीम “भारत एक गाथा” रखी गई है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय एकता और आधुनिक भारत की झलक को दर्शाती है. यह फ्लावर शो अटल ब्रिज के पास आयोजित किया गया है और बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रहा है. खास बात ये है कि इस फ्लावर शो ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है.
મુખ્યમંત્રીશ્રીના હસ્તે ફ્લાવર શૉમાં ‘સ્ત્રી સશક્તીકરણ’ની થીમ પર તૈયાર કરવામાં આવેલા સ્કલ્પચરનું અનાવરણ કરવામાં આવ્યું હતું. તેમણે સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલના રાષ્ટ્રીય એકતા માટેના યોગદાનને સન્માન આપતું ‘ગિનિસ બુક ઑફ વર્લ્ડ રેકોર્ડ’ માટે તૈયાર કરવામાં આવેલ વિશ્વનું સૌથી મોટું ફૂલ ચિત્ર… pic.twitter.com/GLO0CDX7Ec
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 1, 2026
बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस साल फ्लावर शो ने एक साथ दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. पहला रिकॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े फूल मंडल का है. इस विशाल मंडल का व्यास करीब 33.6 मीटर और क्षेत्रफल 886.789 वर्ग मीटर मापा गया है, जो पुराने रिकॉर्ड से काफी बड़ा है.
#WATCH | Gujarat | Municipal Commissioner of the Ahmedabad Municipal Corporation (AMC), Banchhanidhi Pani says, "Ahmedabad International Flower Show has registered a hat-trick. This time, the Ahmedabad International Flower Show has created two world records in a single day. The… https://t.co/UpC4MLWHcDpic.twitter.com/NFLQkgoa5X
— ANI (@ANI) January 1, 2026
दूसरा गिनीज रिकॉर्ड लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सबसे बड़े फूलों से बने पोर्ट्रेट का है. इस पोर्ट्रेट की लंबाई 41.17 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और कुल क्षेत्रफल 329.360 वर्ग मीटर है. यह अब दुनिया का सबसे बड़ा फूलों से बना पोर्ट्रेट घोषित किया गया है.
6 जोन में बंटा है फ्लावर शो
आपको बता दें कि फ्लावर शो को कुल छह जोन में बांटा गया है. हर जोन में भारत के अलग-अलग पहलुओं जैसे त्योहार, नृत्य, पौराणिक भारत और सांस्कृतिक विरासत को फूलों के माध्यम से दिखाया गया है. शो में ऑडियो गाइड और क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे दर्शक फूलों और जोन की जानकारी ले सकते हैं.
टिकट की जानकारी
सोमवार से शुक्रवार तक टिकट की कीमत 80 रुपये है, जबकि शनिवार और रविवार को 100 रुपये रखी गई है. वहीं, भीड़ से बचने के लिए सुबह 8 से 9 बजे और रात 10 से 11 बजे के प्राइम स्लॉट में 500 रुपये का टिकट रखा गया है. यह फ्लावर शो अहमदाबाद और गुजरात को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला एक यादगार आयोजन बन गया है.
यह भी पढ़ें- पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए गुजरात सरकार की एजुकेशनल लोन स्कीम, 15 लाख रुपये तक का लाभ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us