Cyclone Biporjoy: गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई तबाही, जानें कितनों की मौत और कितने घायल?

Cyclone Biporjoy: गुजरात के तटीय इलाके चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चपेट में हैं. यहां बिपरजॉय के प्रभाव के कारण चली तेज हवाओं से पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसके कई लोग घायल हो गए और दो की मौत हो गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
8

Cyclone Biporjoy( Photo Credit : News Nation)

Cyclone Biporjoy:  अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने तटीय राज्यों खासकर गुजरात में भारी तबाही मचाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में बिपरजॉय के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान 24 पशुओं की भी मौत हो गई है. NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गई थी. आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान का महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में ज्यादा प्रभाव दिखा है. महाराष्ट्र में जहां समुद्र में तेज हलचल के साथ ऊंची-ऊंची लहरें उठती दिखाई दीं, वहीं, गुजरात में तेज हवाओं ने भारी नुकसान किया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर

तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए

भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD) की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि  VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान)  रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है. अभी ये SCS(गंभीर चक्रवाती तूफान) में परिवर्तित हुआ है. आज दोपहर तक चक्रवात के और कमजोर होकर CS(चक्रवाती तूफान) होने की संभावना है, शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा. अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी. मोरबी पीजीवीसीएल के कार्यकारी अभियंता जे.सी. गोस्वामी ने बताया कि तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली नहीं थी जिसमें से 9 गांवों में बिजली बहाल करने का काम चल रहा है बाकि गांवों में हमने बिजली बहाल कर दी है. 

यह खबर भी पढ़ें- क्राइम न्यूज़ Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, भीड़ ने केंद्रीय मंत्री के घर में लगाई आग

दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद

इससे पहले आईएमडी ने बताया था कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

Cyclone Biporjoy biporjoy cyclone direction Cyclone Biporjoy news in hindi What Is Biporjoy Cyclone Biporjoy cyclone cyclone biporjoy map Cyclone Biporjoy Video biporjoy cyclone live tracking
      
Advertisment