/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/7-30.jpg)
Jammu-Kashmir( Photo Credit : News Nation)
Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया है. यह सेना के हाथ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. कश्मीर को एडीजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा में आज यानी शुक्रवार सुबह कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायर किए. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पांच खूंखार आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी विदेशी हैं.
कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए। सर्च ऑपरेशन चल रहा है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर https://t.co/2N2R3pKopv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
एम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर जिले में एलओसी के पार जुमागुंड क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई.
J-K encounter: 5 foreign terrorists killed in Kupwara, search operation on
Read @ANI Story | https://t.co/QKw8Y28gXD#JammuAndKashmir#Kupwara#Terrorists#Encounterpic.twitter.com/DwPl1yH3fu
— ANI Digital (@ani_digital) June 16, 2023
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau