गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,000 के पार पहुंच गई, जबकि 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,664 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 27,317 हो गई है. विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,664 हो गई.
विभाग ने बताया कि 655 मरीजों को ठीक होने के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या 19,357 पहुंच गई. राज्य में अब 6,296 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 59 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 6,237 अन्य की हालत स्थिर है. राज्य में संक्रमण के सामने आये 580 मामलों में से 273 अहमदाबाद जिले के हैं, जबकि सूरत में 176 मामले सामने आये हैं.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना के कहर को लेकर अमित शाह की बैठक खत्म, दिल्ली में कंटेनमेंट एरिया नए सिरे से तय होंगे
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 पहुंच गई, जबकि 176 नये मामलों के साथ सूरत में संक्रमितों की संख्या 3,233 पहुंच गई. वडोदरा में रविवार को 41 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,854 हो गई. अन्य जिलों में गांधीनगर में 15, भरूच में 10, अरावली में नौ, भावनगर और जामनगर में आठ-आठ मामले सामने आये हैं.
राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 25 रोगियों में से 20 अहमदाबाद के हैं, जबकि सूरत में तीन मरीजों की मौत हुई है और अरावली तथा छोटा उदयपुर में एक-एक मौत हुई है. अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 1,332 तक पहुंच गई. राज्य में रविवार को संक्रमण से ठीक हुए 655 लोगों में से 427 अहमदाबाद के हैं, जबकि सूरत में 131 और वडोदरा में 40 मरीज ठीक हुए हैं. अहमदाबाद जिले में ठीक हुए लोगों की संख्या 13,612 हो गई है. गुजरात में संक्रमण के कारण हुई कुल 1,664 मौतों में से 1,332 मौतें अहमदाबाद जिले में हुई हैं.
Source : Bhasha